Get Mystery Box with random crypto!

Polity Important Questions 1. संविधान लागू होने के बाद सर्वप | Ghatna Chakra Books PDF

Polity Important Questions

1. संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु सरकार का गठन किस वर्ष हुआ था ?
Ans ➺ 1989 में

2. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
Ans ➺ राष्ट्रपति

3. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है ?
Ans ➺ उपराष्ट्रपति

4. भारत के अटार्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है?
Ans ➺ भारत का राष्ट्रपति

5. भारत में सार्वभौम वयस्‍क मताधिकार (Universal Adult Franchise) किसके द्वारा प्रदान किया गया है ?
Ans ➺ भारत के संविधान द्वारा

6. जब संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाना हो तब आरोप किसके द्वारा लगाया जाएगा ?
Ans ➺ संसद की किसी भी सदन द्वारा

7. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए।
Ans ➺ लोक सभा और विधान सभा

8. भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है ?
Ans ➺ राष्‍ट्रपति

9. क्‍या लोकसभा राज्‍यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है ?
Ans ➺ नहीं

10. किसने अपने कार्यकाल के दौरान सर्वाधिक अध्यादेश जारी किए थे ?
Ans ➺ फखरुद्दीन अली अहमद

11. भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 352 के अधीन राष्‍ट्रपति द्वारा आपात उद्घोषणा कब की जा सकती है ?
Ans ➺ मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर

12. लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन-सा कारक आवश्यक है?
Ans ➺ व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति सम्मान

13. द्वारा जाँच किये जाने पर राज्‍य लोक सेवा आयोग का सदस्‍य कदाचार के आरोप हटाया जा सकता है ?
Ans ➺ भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा

14. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है ?
Ans ➺ राज्यों का संघ

15. लोक सभा स्‍पीकर अपना पद कब छोड़ देता है ?
Ans ➺ नई लोकसभा की प्रथम बैठक से ठीक पहले

16. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार वित्त आयोग का गठन किया जाता है ?
Ans ➺ अनुच्छेद-280