Get Mystery Box with random crypto!

धींधवाल पब्लिकेशन

टेलीग्राम चैनल का लोगो dhindhwalpublications — धींधवाल पब्लिकेशन
टेलीग्राम चैनल का लोगो dhindhwalpublications — धींधवाल पब्लिकेशन
चैनल का पता: @dhindhwalpublications
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 15.68K
चैनल से विवरण

टैस्ट सीरीज, स्टडी मैटेरियल, भर्ती संबंधी जानकारी

Ratings & Reviews

1.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

2


नवीनतम संदेश

2023-07-25 11:03:22 शानदार आफर

ये आफर केवल सीधे पब्लिकेशन से आनलाइन मंगवाने पर ही है।

कुछ बुक्स का रैट और कम कर दिया है।

देखें
और
आर्डर करें।
4.3K viewsHoshiyar Singh Dhindhwal, 08:03
ओपन / कमेंट
2023-07-25 11:03:19
4.3K viewsHoshiyar Singh Dhindhwal, 08:03
ओपन / कमेंट
2023-07-25 05:28:02
शिक्षा मनोविज्ञान
रैट 225 रूपए फिक्स रैट
35 रूपए कोरियर चार्ज
कुल 260 रूपए

नयी बुक के आगमन पर हम शुरुआत में एक सप्ताह तक कोई भी कोरियर चार्ज नहीं लेते हैं।
इस बार बुक के रैट में भी छूट दे रहे हैं।

शिक्षा मनोविज्ञान बुक 200 रूपए में घर बैठे मंगवा सकते हो।
कोई कोरियर चार्ज नहीं, रैट भी कम कर दिया है।

ये आफर सिर्फ आज आज के लिए हैं।

आपको धींधवाल पब्लिकेशन के आफिशियल नंबर 8306733800 पर अपना एड्रेस हिंदी में लिख कर भेजना है।

पेमेंट भी इन्हीं नंबरों पर 8306733800 पर करना है।

इसके अलावा किसी अन्य नंबर पर पेमेंट नहीं करें।

अपना नाम, पिता का नाम, गली, मोहल्ला, वार्ड, गांव, पोस्ट, तहसील, जिला
वो पिन कोड व मोबाइल नंबर
ये जानकारी हिंदी में लिखें।

और वाट्सअप मैसेज करें।

पब्लिकेशन की अन्य का रैट वो ही रहेगा जो एक सप्ताह पहले आफर में बताया था।
7.2K viewsHoshiyar Singh Dhindhwal, 02:28
ओपन / कमेंट
2023-07-25 04:40:28
7.3K views🅼🆄🅺🅴🆂🅷 🅺🆄🅼 🆆 🆃, 01:40
ओपन / कमेंट
2023-07-24 16:08:45 शिक्षा मनोविज्ञान बुक तैयार है, कल से बीकानेर, सीकर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर में उपलब्ध हो जाएगी।
राजस्थान के बाकी शहरों में परसों तक आएगी।

आनलाइन आर्डर के लिए अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर लिख कर 8306733800 पर वाट्सअप मैसेज कर दें। हमारी टीम के सदस्य आपसे सम्पर्क कर लेंगे।
9.4K viewsHoshiyar Singh Dhindhwal, 13:08
ओपन / कमेंट
2023-07-24 16:06:52
9.3K viewsHoshiyar Singh Dhindhwal, 13:06
ओपन / कमेंट
2023-07-24 15:05:16 Risf में प्रत्येक बटालियन में 45 पद प्लाटून कमांडर के हैं।
45*3= 135
प्लाटून कमांडर का पद सब इंस्पेक्टर के समकक्ष ही होता है।
ये विज्ञप्ति भी जल्द ही आएगी।

सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए ये भी एक संभावना है।

सिलेबस लगभग वो ही रहेगा, जो सब इंस्पेक्टर परीक्षा में होता है।
9.7K viewsHoshiyar Singh Dhindhwal, 12:05
ओपन / कमेंट
2023-07-24 14:59:42 *राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का होगा गठन - केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर गठन - तीनों बटालियन में 3072 नवीन पदों का होगा सृजन - आवश्यक सुविधाओं के लिए 21 करोड़ रुपए स्वीकृत*

जयपुर 24 जुलाई। प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित की जाएगी। इन बटालियन का मुख्यालय भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा में होगा। इनका गठन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर होगा।

बटालियन के जिले और पंजीकृत इकाईयां

भिवाड़ी बटालियन के कार्यक्षेत्र में जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर जिले हैं। इनमें 381694 पंजीकृत उद्यम/इकाईयां है। चित्तौड़गढ़ बटालियन में भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी जिले की 239339 पंजीकृत इकाईयां है। वहीं, बालोतरा बटालियन में जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली, हनुमानगढ़, बाड़मेर, नागौर, चूरू, जालोर, सिरोही और जैसलमेर जिले शामिल होंगे। इनमें 353528 पंजीकृत इकाईयां है।

बटालियनों में 3072 पदों का सृजन

श्री गहलोत ने तीनों बटालियन के लिए कुल 3072 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इनमें प्रति बटालियन कमाण्डेंट, डिप्टी कमाण्डेंट का एक-एक पद, सहायक कमाण्डेंट के 10, कम्पनी कमाण्डेंट के 9 पद, प्लाटून कमाण्डर के 45 पद, हैड कॉनिस्टेबल के 200 और कॉनिस्टेबल के 734 पद, सहायक लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, चिकित्सक, नर्स का एक-एक पद, वरिष्ठ सहायक, चपरासी के दो-दो पद, कनिष्ठ सहायक के चार पद, कुक के 10 पद स्वीकृत किए गए है।

21 करोड़ रुपए की भी वित्तीय स्वीकृति

श्री गहलोत ने बटालियन्स को विभिन्न वाहन, फर्नीचर इत्यादि एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस स्वीकृति से प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को सहज एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व में राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के सम्बन्ध में घोषणा की थी।
9.4K viewsHoshiyar Singh Dhindhwal, 11:59
ओपन / कमेंट
2023-07-24 13:18:47
9.2K viewsLalchand mund Choudhary, 10:18
ओपन / कमेंट
2023-07-24 13:18:43
9.2K viewsLalchand mund Choudhary, 10:18
ओपन / कमेंट