Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya Celibacy ManthanHub (ब्रह्मचर्य)

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya_celibacy_manthanhub — Brahmacharya Celibacy ManthanHub (ब्रह्मचर्य) B
टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya_celibacy_manthanhub — Brahmacharya Celibacy ManthanHub (ब्रह्मचर्य)
चैनल का पता: @brahmacharya_celibacy_manthanhub
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.29K
चैनल से विवरण

ब्रह्मचर्य पालन का प्रैक्टिकल तरीका सीखें।

Ratings & Reviews

2.67

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 23

2021-03-15 17:51:22 मनुष्य जीवन की सार्थकता उसके स्वस्थ और सुदृढ़ होने में है। उत्तम स्वास्थ्य के लिये वीर्य रक्षा आवश्यक है। स्वास्थ्य लाभ, बल बुद्धि का विकास, योगाभ्यास, विद्या पढ़ना, शारीरिक परिश्रम इनमें से वीर्य रक्षा के बिना कोई भी काम ठीक तरह से नहीं हो सकता। उत्साह, बल, स्फूर्ति और निरोगता यह सब बातें वीर्य रक्षा पर ही अवलंबित हैं।

आज कल बहुत से नवयुवक बुरी संगति और बुरे विचारों में पढ़कर वीर्य नष्ट करने लगते हैं अन्त में उन्हें प्रमेह स्वप्नदोष आदि रोग घेर लेते हैं। बहुत सी दवादारु करने पर भी उन्हें विशेष लाभ नहीं होता। इसी प्रकार कुछ नवयुवक इन्द्रिय वेग को रोक सकने में अपने को असमर्थ सा पाते हैं। कितने ही लोग ऐसे हैं जो ब्रह्मचर्य पालन करने की इच्छा रखते हुए भी अपने को काबू में नहीं रख सकते और भ्रष्ट हो जाते हैं।

नीचे कुछ ऐसे बताये जाते हैं जिनका यदि ठीक तौर में पालन किया जाय तो वीर्य रक्षा बड़ी आसानी से हो सकती है। जिन्हें स्वप्नदोष तथा अन्य प्रकार से धातु पात होने का रोग लग गया है, वे भी अच्छे हो सकते हैं।

नियम

(1) भोजन, सात्विक करना चाहिये। मिर्च मसाले, खटाई, अधिक मीठा, गरम चीजें, मद्य माँस आदि त्याग देना चाहिये। नियत समय पर, भूख से कुछ कम मात्रा में ताजा, सादा और सात्विक भोजन खूब चबा-चबा कर खाना चाहिए।

(2) रात को जल्दी सोना और सबेरे जल्दी उठना चाहिये। सूर्योदय से कम से कम एक घंटा पहले उठना आवश्यक है।

(3) पेशाब करके तथा हाथ पैर धोकर कुल्ला करके ईश्वर का चिन्तन करते हुए सोना उचित है।

(4) पति पत्नी को छोड़कर और कोई वयस्क स्त्री पुरुष अकेले बैठकर बातचीत न करें।

(5) जहाँ तक हो सके सदाचारी, ईश्वर भक्त, शुभ कार्य करने वाले तथा उत्तम विचार वाले पुरुषों का सत्संग करना चाहिये। बुरे लोगों की संगति में कदापि न रहें।

(6) प्रातःकाल स्वच्छ वायु में नित्य कई मील पैदल घूमने जाना चाहिये।

(7) मन को हमेशा किसी काम में लगाये रहना चाहिये। बेकार बैठे रहना, आलस्य या प्रमाद में पड़े रहना अनुचित है।

(8) उत्तम कोटि की शिक्षा देने वाली पुस्तकों का ही स्वाध्याय करना चाहिये। कामोत्तेजक या अश्लील पुस्तकों, चित्रों को पास भी नहीं आने देना चाहिये।

(9) मल या मूत्र त्यागने के उपरान्त इन्द्रियों को शीतल जल से धोना चाहिये। स्नान भी जहाँ तक हो सके ठंडे पानी से ही करना चाहिये।

(10) कुछ न कुछ शारीरिक परिश्रम अवश्य करना चाहिये। हो सके तो नियमित रूप से व्यायाम, आसन, प्राणायाम आदि का अभ्यास करना चाहिये।

(11) संसार की नश्वरता का बार-बार चिन्तन करना चाहिये और अपनी मृत्यु को भूलना न चाहिये।

(12) स्त्री को पुरुषों के शरीर में और पुरुषों को स्त्री के शरीर में मलीनता की भावना करनी चाहिये। मन में कल्पना करके शरीर के रक्त, माँस, हड्डी, मल, मूत्र आदि अपवित्र वस्तुओं का स्वरूप देखना चाहिये और जिस स्त्री या पुरुष की ओर मन जाता हो उसके शरीर को घृणित मल मूत्र के पिण्ड रूप में देखना चाहिये।

(13) महीने में कम से कम दो दिन उपवास करना चाहिये। इसके लिये एकादशी अधिक उपयुक्त हैं।

(14) वीर पुरुषों, ब्रह्मचारियों और कामवासना से दूर रहने वाले लोगों के चरित्रों का मनन करना चाहिये।

(15) जब इन्द्रियों का वेग प्रबल हो रहा हो तो किसी काम में लग जाना चाहिये। या अपने को इष्टदेव, गुरु, माता, पिता आदि पूज्य जनों के सम्मुख खड़े होने की भावना करनी चाहिये।

(16) नियमपूर्वक रोज कुछ समय ईश्वर का भजन अवश्य करना चाहिये।

इन नियमों का पालन करने से वे दुष्ट वृत्तियाँ शान्त हो जाती हैं, जिनके कारण अनावश्यक कामोत्तेजना होती हैं। धीरे धीरे हृदय पवित्र होने लगता है और शुभ कर्मों की इच्छा उत्पन्न होती है साथ ही कामवासना के नीच विचार अपने आप दूर होने लगते हैं। इससे वीर्य रक्षा करना सुगम हो जाता है।
4.3K views14:51
ओपन / कमेंट
2021-03-11 12:38:31 विशेष खुश खबरी

निराकार अजन्मा परमात्मा शिव गुप्त रूप में एक साधारण तन (रथ) में अवतरित अर्थात परकाया प्रवेश कर इस दुःख अशान्ति की दुनिया को सुख शान्ति की दुनिया में परिवर्तन कर रहे हैं।

-6 मिनट
3.6K views09:38
ओपन / कमेंट
2021-03-11 09:09:48 "महाशिवरात्रि शिव अवतरण का यादगार पर्व है "

महाशिवरात्रि के दिन भक्त लोग उपवास और व्रत रखते हैं। शिव मंदिर में जाकर शिव के ऊपर तीन पत्ती का बेलपत्र चढ़ाते, अक और धतुरा का विषारी फूल भी चढ़ाते हैं। बहुत श्रद्धा भाव से पूजन और रात्रि जागरण करते हैं।

शिवलिंग के ऊपर कलश से बूंद बूंद पानी हमेशा टपकता रहता है। शिवलिंग के ऊपर 3 लकीर और बीच में बिंदी होती है। शंकर ऊपर कोई कोने में शिव का ध्यान करते हैं। शिव का वाहन नंदी दिखाते हैं। और नंदी के दोनों सिंग के बीच में से शिवलिंग दिखाई देता है।

शिव कब प्रसन्न होते हैं? और

भक्तों की शिव भोलानाथ वरदानो से झोली कब भरते हैं?


इन सब बातों का रहस्य जानिए


कलयुग में जब मनुष्य देह अभिमान के कारण भ्रष्ट कर्म करता है और दुख अशांति लड़ाई, झगड़े बेकारी, महंगाई और बीमारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाती है । मनुष्य के भ्रष्टाचारी आचरण के कारण अत्याचार पापाचार और असुरी कर्म इस धरती पर बढ़ जाते हैं पांच तत्व भी प्रदूषित और तमो प्रधान होने के कारण मनुष्य जीवन में दुख ,अशांति,चिंता भय और बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है।


मनुष्य स्वयं को और ईश्वर पिता को भूल जाता है। और दुख में पुकारता है चिल्लाता है भगवान की तरफ आस लगाकर ऐसे समय पर हम सभी आत्माओं के पीता परमपिता परमात्मा शिव कल्याणकारी मनुष्य सृष्टि के रचयिता दुखहर्ता, सुखकर्ता, पतित पावन, सर्व आत्माओके सद्गति दाता।


गीता के वचनों के अनुसार यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। उस अनुसार वह इस धरती पर आते हैं परमात्मा शिव निराकार और अजन्मा होने के कारण वह अवतरित होते हैं मनुष्य के तन में । उनका नाम प्रजापिता ब्रह्मा रखते है। परमात्मा को अपना शरीर ना होने के कारण ब्रह्मा के तन में सवार होते हैं इसका यादगार ,रथ माना नंदी दर्शाया गया है। उनके भ्रुकुटी के बीच में परमात्मा आकर उनके मुख द्वारा स्वयं का परिचय देते हैं। इसका यादगार नंदी दिखाया है।


परमात्मा शिव महा ज्योति सद्गति के लिए सत्य ज्ञान मुरली रोज सुनाते हैं श्रीमद् देते हैं जिससे मनुष्य के मन के अंदर के विषय,विकारों रूपी कचरा साफ हो जाता है। इसका यादगार शिवलिंग के ऊपर बूंद बूंद पानी टपकता हुआ दर्शाया है।


राजयोग सिखा कर काम क्रोध लोभ आदि विष के समान विकारों को भस्म कर मनुष्य आत्माओं को पावन फूल के समान देवता के समान बनाते हैं इसीलिए शिवलिंग के अक और धतूरा का जहरीला फुल उनके ऊपर चढ़ाते हैं।


शिवलिंग के ऊपर तीन लकीर और बीच में बिंदी यह दर्शाता है कि, परमात्मा शिव - ब्रह्मा, विष्णु, और शंकर के भी रचयिता है। इसलिए तीन पत्ती का बेलपत्र चढ़ाते हैं। शिव रचयिता है और शंकर देवता, रचना है। दोनों अलग है। शिव मंदिर कहते हैं शंकर मंदिर कभी नहीं कहते। शंकर को अलग से ऊपर एक कोने में शिव का ध्यान करते हुए दिखाते हैं।



पतित भ्रष्टाचारी मनुष्य के नाश करने के लिए कोई नदी या पानी नहीं कर सकती परमात्मा शिव की मत पर चलने के लिए और उनके कार्य में मददगार बनने के लिए हमे पवित्र रहने का व्रत लेना पड़ता है।इसका यादगार भक्त लोग 1 दिन का व्रत रखते हैं।

जागरण अर्थात देहभान में आकर अज्ञान रूपी अंधकार वश कर्म करने से सुजाग होना है। इसका यादगार भक्त लोग रात्रि जागरण करते हैं।


परमात्मा का नाम है शिव।

परमात्मा का रूप है ज्योति स्वरूप बिंदु रूप।

परमात्मा का रहने का स्थान , परमधाम ,शांति धाम ,मुक्तिधाम है।

परमात्मा का काम है अधर्म का विनाश और सत्य धर्म की स्थापना कर सबको मुक्ति और जीवन मुक्ति का वर्सा देना।

परमात्मा शिव पिता ने हमे आत्मा का परिचय परमात्मा का सत्य परिचय और सृष्टि के आदि मध्य अंत का परिचय देकर श्रेष्ठ कर्म का ज्ञान देकर, लाखों लोगों को पावन बना कर देवता समान खुशहाल बना रहे हैं अधिक जानकारी के लिए नजदीक ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में जाकर संपर्क करें।
3.4K views06:09
ओपन / कमेंट
2021-03-11 02:40:22
महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य



2.3K views23:40
ओपन / कमेंट
2021-03-08 09:09:50



  8 March 2021

नारी तू महान है , हमें तुझ पर अभिमान है ,

दुर्गा का तू रूप है , तुझमें छिपा भगवान है।

तेरी ममता के आगे , दुनिया भी कुर्बान है ,

तूने संसार को जन्म दिया , संसार की तू जान है। 
    
जिस घर में तू रहती , उस घर को मिला वरदान है ,

तेरे बिना न कोई पाता, सफलता का मुकाम है।

नारी तू महान है.... 
नारी तू महान है....              


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की आप सभी नारी शक्तियों को हार्दिक शुभकामनाएँ !


नारी शक्ति वो शक्ति है जो...

अपने प्रेममय , वात्सल्य और करुणा भाव से सभी की पालना करती हैं ।

अपने अद्भुत साहस , अथक परिश्रम और दूरदर्शी बुद्धिमत्ता से असंभव को भी संभव कर दिखाती हैं ।

आगे बढ़ने और बढ़ाने के साहस से परिपूर्ण हैं

असामान्य परिस्थितियों को भी सामान्य बनाने का साहस रखती हैं।

अपने प्रेम , त्याग और आत्मविश्वस से अनेकों में बल भरती हैं।

जिनकी महिमा में भगवान भी कहते "वन्दे मातरम".....


ऐसी मातृ-शक्तियों ,
शिव-शक्तियों को हमारा शत-शत नमन !!


3.0K views06:09
ओपन / कमेंट
2021-03-02 05:27:23
ब्रह्मचर्य का बल
@brahmacharya
2.8K views02:27
ओपन / कमेंट
2021-02-17 03:37:08 राजा भरत हरी की कहानी

"वैराग्य शतकम
" भाग 1

अति दुर्लभ ऑडियो (कहीं नहीं मिलेगी)

आपके जीवन को निखार देगी ये ऑडियो

आज ही जुड़े @brahmacharya

शेयर करनी ही है ये कहानी
3.9K views00:37
ओपन / कमेंट
2021-02-16 18:32:11



वीर्य नाश के जीवन को तबाह करने वाले नुकसान

अब भी नही जागे तो मौत का मंजर कब्र में धकेलकर आपके इस कीमती जीवन को सदा सदा के लिए तबाह करने के लिए तैयार खड़ा है।

कुछ तो सोचो !!!! आपका ये जन्म क्यो हुआ है क्या आपने अपने जमीर को मार दिया जो ,अंतरात्मा की आवाज़ सुनाई नही पड़ती

अरे जरा सोचो आपको ये घ्रणित काम करने से क्या मिलेगा ?

तुम्हे तो महान कार्य करने है , भारत का परचम पूरी दुनिया में लहराना है । तुम में शक्ति है तुम खुद एक शक्ति हो ।बाहर आ जाओ अब विकारों की गंदी नाली से । तुम्हारा ये जीवन हीरे तुल्य अनमोल है। इसे व्यर्थ मत गवाना।अभी भी वक़्त है ।अभी नही तो कभी नही।

join t.me/brahmacharya
3.6K views15:32
ओपन / कमेंट
2021-02-11 20:22:16 नहीं उठ खड़ा हो दुबारा

तुझमें शक्ति है । तुम खुद एक शक्ति हो

पहचानो अपनी महानता को

देख सारा संसार तुझे देख रहा है।

वादा कर मुझसे हिम्मत नही हारेगा


17000 ब्रह्मचारी जुड़ चुके है तू भी जुड़ और बचा ले अपना जीवन t.me/Brahmacharya


मेरे शेरो कितनी भी काम वासना भड़के ,नीच काम मत करना,चैनल (@brahmacharya) पर आ जाना बस बच जाओगे

अनमोल जीवन व्यर्थ न चला जाए कहीं

3.7K views17:22
ओपन / कमेंट
2021-02-08 03:10:33

युवाओं के नाम एक संदेश


ओ युवाओं खबरदार

अगले 7 दिन खबरदार रहना ।


सावधान रहना

काम विकार की आंधी चलेगी , खुद को बचाना उससे

नोट: इस पोस्ट का उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। ये केवल युवाओं के चरित्र निर्माण के लिए है ।



आने वाले कुछ दिन हर तरफ अश्लीलता का बोलबाला होगा आप भी उसके आगोश में आ सकते हो इसलिए खबरदार

@brahamachrya

कुछ भी हो जाए वादा करो मुझसे कोई भी गलत ,अश्लील, काम वासना से भरी चीज़ ना तो देखोगे ना हो पढ़ोगे


अगर खुद को सही रास्ते पर नहीं रखा तो सारी कमाई तबाह हो जाएगी


तुझे देश को ऊंची मंजिल पर लेकर जाना है


तू अगर गंदी विकारों की खाई में ,काम वासना की गंदी नाली में गिरा तो तेरी खैर नही


आंखे खोल कर पढ़ युवा ये बाते

कोई नहीं बताएगा तुझे इतना ,

हां ये सच है चारो तरफ इश्क मोहबत और न जाने क्या क्या दिखाया व सुनाया जाएगा


पर मेरे शेर व शेरनियों तुम अडोल अचल रहना अंगद के समान


ओ युवा मल ,मूत्र ,खून , हड्डियों , कफ के (मिट्टी के देह) पर मोहित होकर अपनी जवानी की जीवन शक्ति (वीर्य) को ख़तम मत कर लेना तू ,

पट्टी खोल जो तेरी आंखों पर पड़ी है ।

तुझ में ताकत है आकाश तक जाने की , अगर तू काम वासना में फंसकर , अश्लील कल्पना करने में ही अपने कीमती वक्त को गवा देगा तो ये थूक पर फिसल कर गिरने के समान है ।

तुझे बड़ी दूर जाना है गंदी नाली मे रुकना तुझे शोभा नहीं देता।


ओ युवा कसम है तुझे उस देश की जहां भगतसिंह जैसे युवाओ ने खुशी खुशी देश के लिए जीवन को लगा दिया ,

तू क्या कर रहा है क्या पढ़ रहा है क्या देख रहा है ,रुक जा अब इसको रोक फिर देख सफलता कितनी आसान हो जाएगी ।

बस अब नहीं


बहुत जी लिया विकारों के साए में ,तोड़ दे काम वासना की ये जंजीर

तू एक कदम तो हिम्मत का बढ़ा तो सही, पूरी दुनिया तेरे पीछे ना चलने लगे तो कहना


खबरदार ,सावधान, अटेंशन


आ युवा इन 7 दिन सोशल मीडिया पर अश्लील , काम वासना से भरी पोस्ट का व्रत(,fast) रखते है,मत देखना कुछ भी गलत ,क्या है तेरे में इतनी ताकत या पूरी तरह गुलाम बन गया है तू । बहुत शक्ति मिलेगी इससे

आंखो मे चमक होगी ,वाणी में तेज होगा, एकाग्रता चरम शिखर पर होगी ....



बस ये 7 दिन खुद पर नियंत्रण रखना और


ना ही कोई गलत , काम वासना ,अश्लीलता का पोस्ट फॉरवर्ड करना किसी को

ये तेरा राष्ट्र निर्माण में एक बड़ा योगदान होगा ।


अपनी शक्ति को बचा

गलत कामों में मत व्यर्थ बहा गंदी नाली में इसे,

अपनी शक्ति को सफलता तक पहुंचने में लगा।


अब सोने का समय नहीं है जाग युवा जाग

ये बात कही भी कोई नहीं बताएगा तुझे

तेरा भाग्य है जो ये पोस्ट तेरे तक पहुंची है ।इसे पढ़कर भी नहीं संभला तो फिर तू खुद जिम्मेवार होगा हर नतीजे का


जाग युवा , जवानी को बचा ,देश के विकाश में ,एक सुखद सुंदर समाज का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभा ,

केवल तू ही ये कर सकता है ।

पहचान अपनी ताकत को


अब पूछे मुड़कर मत देखना उन गंदी चीजों ,गंदे विचारो को


देख सारा संसार आशा के साथ तेरी तरफ़ देख रहा है

तू गिरा तो दुनिया गिरेगी

तू उठेगा तो दुनिया उठेगी

तू इस दुनिया को फाउंडेशन है नीव है ।

देख ले अब क्या करना है ।


जाग युवा जाग अब सोना नहीं ।


मुश्किलो में दम नहीं , कदम कदम बढ़ाए जा

प्यार करना ही है तो सच्चा प्यार करो , देश से करो , समाज से करो,परिवार वालो से करो भगवान से करो , अपने लक्ष्य से करो पर बुरी कल्पनाओ में खुद को न उलझाओ

तेरे पास वक्त नहीं है यू व्यर्थ में गवा देने का

सफलता तेरा इंतज़ार कर रही है बस एक कदम बढ़ा सही रास्ते पर

क्या करे अगले 7 दिन

1. कोई अच्छी किताब पढ़े
2 मोटिवेशनल song सुने ,वीडियो देखे
3 मेडिटेशन , योग व प्राणायाम करें
4 इस चैनल की पोस्ट पढ़े
5 अपने लक्ष्य की प्लैनिंग करे
6 कोई रचनात्मक काम में व्यस्त रहे।




Join करे इस दुनिया का चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा चैनल t.me/Brahmacharya



शेयर करे इस पोस्ट को टेलीग्राम पर व्हाट्सअप पर, फेसबुक पर हर जगह ,

इतनी पोस्ट शेयर करते हो आज एक अच्छी पोस्ट शेयर करने में घबराना मत
,तुम्हारी एक पोस्ट न जाने कितने युवाओं को सही राह पर ला सकती है ।
3.9K views00:10
ओपन / कमेंट