Get Mystery Box with random crypto!

धन बहुत ज़रूरी है एक समृद्ध जीवन के लिये... साथियों बचपन से | Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

धन बहुत ज़रूरी है एक समृद्ध जीवन के लिये...


साथियों बचपन से ही हमें मुख्यतः मध्यमवर्गी परिवारों में जाने अनजाने यह सीखा दिया जाता है, या फिर हम ही पर्याप्त जानकारी के अभाव में ऐसी मानसिकता बना लेते है, कि धन के बारे में ज़्यादा विचार करना अच्छा नही है। यह तो मोह माया है अतः इसके ख्याल से भी हमें बचकर जीना चाहिये। या फिर यह कहावतें हमें सुनने को मिलती है कि

हमनें बहुत गरीबी देखी है पैसा कमाना इतना आसान नही,

पैसे कोई पेड़ पर थोड़ी लटकते है,

पैसा तो हाथ का मैल है,

या ज़्यादा धन बुद्धि भृष्ट करता है इत्यादि।


बावजूद इसके साथियों धन हम सभी की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।
बेशक सिर्फ धनी होना सुखी जीवन की गारंटी नही। लेकिन क्या बिना धन के सुखी जीवन के लिये ज़रूरी संसाधन हम खरीद सकते है। तो इसका उत्तर है नही

अर्थात हम धन कि महत्ता को कभी भी  नकार नही सकते। यदि हमें इसी समाज के मध्य गर्व से सिर उठाकर एक समृद्ध जीवन जीना है तो, इसकी importance कभी कम नही होगी।


कई बार यह भी सुनने में आता है, कि हमारे जीवन में धन की कीमत सिर्फ इतनी है, जितनी कि "गाड़ी में पेट्रोल" की। लेकिन क्या यह अपने आप में बहुत बड़ी और प्राथमिक ज़रूरतों में से एक नही?

क्योंकि जिस गाड़ी पर आप longdrive का आनंद लेना चाहते हो, तो उसके लिये यदि पेट्रोल पर्याप्त होगा तो आपको बार बार सोचना नही पड़ेगा?

अर्थात कोई भी प्रैक्टिकल व्यक्ति धन की महत्ता को चाहकर भी  नकार नही सकता।


साथियों हमें "धनवान" क्यों होना चाहिये क्योंकि:-

1) इससे हमें जीवन में एक "आर्थिक आज़ादी" महसूस होती है, हमें धन खर्च करने पर उसके जल्दी समाप्त होने की चिंता नही होती,


2) यदि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में धन है, तो अपने सपनों की पूर्ति के लिये संसाधन जुटा पाना आसान हो जाता है,


3) हम चाहें कितनी भी अच्छी बातें करे, लेकिन समाज हमें हम कितना कमाते है, कि दृष्टि से ही आदर देने की मानसिकता रखता है,

4) यदि आप सिंगल नही जीना चाहते है, या किसी महान लक्ष्य के लिये इतना अधिक समर्पित नही है, जिसमें कि आप यदि सीमित धन में भी अपनी जरूरत पूरी करे और इससे आपको कोई ज़्यादा फर्क न पड़े।
तब तो आपको समाज में सिर उठाकर जीने के लिये अच्छी मात्रा में धन कमाना ही चाहिये।

5) यदि आप किसी से प्रेम करते है, और अमुक व्यक्ति को सारी खुशियाँ देना चाहते है, तो यहाँ भी केवल ऊँची आदर्शवादी बातों से पूरा काम नही हो सकता। धन का महत्व यहाँ भी बहुत ज़रूरी है। ताकि परिवार की ज़िम्मेदारी अच्छे से उठायी जा सके,


6) हमें हर प्रकार से शक्तिशाली होना चाहिये, जिसमें आर्थिक शक्ति भी एक सुन्दर, समृद्ध जीवन हेतु अनिवार्य है,


7)यदि आप ज़्यादा धन नही कमाते है, तो एक समय बाद परिवार में भी आपकी इज्जत कम होने लग जाती है,


8) धनवान होना इसलिये भी ज़रूरी है, क्योंकि ज़रूरत के समय आपको किसी का मुँह नही ताकना पड़ता। खासकर आपमें जब आत्मसम्मान कूट कूट कर भरा हो, तब तो यह और भी मुश्किल हो जाता है

9) यदि हम धनी है, तो सिर्फ अपनी या अपने परिवार की नही, बल्कि समाज की भी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है।
बहुत अधिक ज़रूरतमंद लोगो की भी आर्थिक सहायता कर सकते है,


अतः निष्कर्ष यही है कि एक अच्छे सुखी, और सम्मानित जीवन जीने के लिये धनवान होना हम सभी की प्राथमिकता में होना ही चाहिये। क्योंकि हम अपने "कर्तव्यों का निर्वहन और समाज सेवा" के कार्य भी तभी सम्पन्न कर पाएंगे। अन्यथा हमें किसी न किसी पर आश्रित होकर जीवन जीना पड़ेगा।

और क्या आप ऐसा कभी चाहेंगे?

तो उत्तर आपके पास है



         धन्यवाद



अतः आज का "हमारा टास्क " यही है कि:-  Richness is a type Of Positive mindset...

अतः हमें बाहरी जीवन में आर्थिक समृद्धता
आकर्षित करने के लिये पहले अपने मन से अमीर होना सीखना होगा। इसकीं शुरुआत हमें तुरंत करना चाहिये।
इस संकल्प को हम अपनी दिनचर्या में बार बार दोहरा सकते है:-

Yes , I am Wealthy Person...

Never Forget:-

किस ने देखा है अगला जन्म
इसीलिये आज और अभी से
अच्छा खाओ, अच्छा पीओ
अच्छा सीखो औऱ अच्छा जीओ
कमाओं खूब धन  और
लोगो को भी प्रेरित करो
इज्जतदार जीवन जीते हुए,
ज़रूरतमंदों की झोली भरो...

मरने से पहले बस कोई अफसोस न रह जाए


ओनली One शेयर For Plus वाइब्स
...