Get Mystery Box with random crypto!

'विकारों से संघर्ष करता आज का युवा ' (विशे | Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

"विकारों से संघर्ष करता आज का युवा "

(विशेष सौगात )


विकारों की गंदी गर्त में गिरने के कारण युवा जीते जी मरने लगता है उसे कोई रास्ता दिखाई नहीं देता है , मौत का दर्द कम लगता है और इसी कारण वो कई बार अपनी इह लीला समाप्त कर लेते है , अनिश्चितता से घिर जाता है । दूर-दूर तक कोई रास्ता नजर नहीं आता है , जैसे मरुस्थल में में पानी की बूंद भी दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती।

बचपन से ब्रह्मचर्य की शिक्षा का अभाव इसका एक मूलभूत कारण है। परिवार के बड़े लोग भी इस विषय में चुप ही रहते हैं। जिस कारण आज कल के युवा गलत संगत (किताबे, वीडियोस ,इंटरनेट) में फंसकर मासूमियत की उम्र से ही गलत राह पर कदम बढ़ा देते हैं ।

अगर बचपन से ब्रह्मचर्य के महत्व को उजागर किया जाए तो भूल कर भी कोई युवा मौत के इस समंदर में गौता ना लगाए , जिस पर केवल जाकर दुख, परेशानी, चिंता , ही मिलती है।

खून की 1000 बूंदे (1 बूंद वीर्य= 80 बूंदे खून )क्षण भर के नकली सुख जो अंत तो गतवा दुख और लंबे काल के पश्चाताप में तब्दील हो जाता है ।

पाश्चात्य संस्कृति , मीडिया , सिनेमा ,गंदी किताबे , इंटरनेट, गंदी संगत, आध्यात्मिकता की कमी ने बुरी तरह इस देश के युवाओं की जड़ों को खोखला कर डाला है ।


@Brahmacharya जैसे ब्रह्मचर्य के कई प्लेटफॉर्म इस दिशा में बेहद उम्दा कार्य करके पुरजोर मेहनत कर नया सवेरा लाने की कोशिश कर रहे है ।


जब जागो तभी सवेरा ।

हे भारत के कर्मठ युवाओं उठो ,जागो ,प्रतिज्ञा करो , अब भूल कर भी गलत काम नहीं करोगे। यही इस मां भारती को आपकी तरह से सच्ची सौगात होगी । जिन्हे नहीं पता वो गलती करे कोई बात नहीं ,लेकिन आप तो समझ चुके हो ब्रह्मचर्य नाश की कीमत , अब इसका विष की भांति त्याग करो , प्राण जाए पर वचन न जाए , धरती पर गिर जाना पर अपना ब्रह्मचर्य नाश मत करना

ऐसे प्रेरणादाई लेख निरन्तर पाने के लिए आज ही ज्वाइन करे t.me/Brahmacharya