Get Mystery Box with random crypto!

The Poem उंस परवरदिगार का खास है तू मेरे भाई, मेरे यार, | Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

The Poem
उंस परवरदिगार का खास है तू


मेरे भाई, मेरे यार, मेरी बहना
क्यों निराश है तू,
बोल न क्यों हताश है तू
पता है मुश्किल दिन चल रहे है
दर्द के कड़वे घुट निगल रहे है
पर भूल मत,
तेरे परिवार कि आस है तू
उंस परवरदिगार का खास है तू


मेरे भाई, मेरे यार, मेरी बहना
क्यों निराश है तू,,,
बता न क्यों हताश है तू,,,
जो चाहते हो,नही कर पाते हो,
यही सोचकर है न
तुम शोक मनाते हो
पर याद रख, नाउम्मीदो कि आस है तू
भूल मत,
उंस परवरदिगार का खास है तू

मेरे भाई, मेरे यार, मेरी बहना
क्यों निराश है तू,
बोल भी दे अब,क्यों हताश है तू
पता है ज़िंदगी रुला रही है,
मुश्किल ठोकरे खिला रही है
पर याद रख,
ये ठोकरे ही तुझे दौड़ना सिखाएंगी
तेरी आवाज़ से लाखों को जगायेगी।
अरे पागल, भावी पीढ़ी कि आस है तू
भूल मत,
उंस परवरदिगार का खास है तू


मेरे भाई, मेरे यार, मेरी बहना
क्यों निराश है,,तू
कह भी दे,क्यों अब भी हताश है तू
जानता हूँ तुझे फिर गिरने से
डर लगता है
है न
विजय होगी भी या नही
इस आशंका से मन घिरता है(2)
तो सुन मेरी बात

डर से न डर,
तू डर को डरा दे
विश्वास कि अजेय जोत
आज फिर से जगा दे

निराशा से निराकरण कभी हुआ नही
आशा से ही जीवन की आस चलती है
जिनमे होगा हौंसला अंधेरे में टिकने का
सूरज कि पहली किरण
उन्ही के लिये निकलती है

सफलता असफलता कि बात नही अब
सच्चा प्रयास होगा ये मैंने भी ठान लिया
दिल मे खुदा का नूर है मेरे भी
अब मैंने पूरी शिद्दत से ये मान लिया

रो रो कर मातम मनाऊं,
ये हमें गवारा नही
गिरा चाहे हज़ारो बार
पर अब भी मैं हारा नही

यही attitude तुम्हे जिताएगा
तुम्हारा एक एक आँसू न खाली जाएगा
भीगी पलको से गिरा हर एक कतरा
हमारा देश बचाएगा(2)

अब ज़्यादा न सोच,,,तू
हिम्मत से फिर एक कदम बढ़ा ले
राहों में आगे मिलेंगे फूल प्यारे
अब न होंगे कांटो से पैरों में छाले

मेरे भाई, मेरे यार, मेरी बहना
त्याग कर निराशा और हताशा को
विश्वास से एक कदम और बढ़ा ले
नई आस से फिर एक कदम बढ़ा ले
क्योंकि
निराशो कि आस है तू,
हताशो का साथ है तू
भूल मत, प्यारे
उंस परवरदिगार का खास है तू
उंस परवरदिगार का खास है तू


धन्यवाद
यह poem सिर्फ आपके(you)लिये है।
क्योंकि मैं जानता हूँ,आप ज़िंदगी मे लड़ रहे है। बस लड़ाई अलग हो सकती है

T.me/brahmacharya

Note:- यदि आप सभी 26thousand plus सदस्य सिर्फ एक शेयर भी करता है न। तो आप एक life चेंज कर सकते हो।
इस तरह 26000 लोग हमारे सिर्फ एक share से प्रभावित होकर motivate हो सकते है। यही है power emotional Bonding कि
So please सिर्फ एक share कीजिये।
इतना ही काफी है

Never Forget

You Are The Leader
Of
पवित्र भारत महा अभियान
The Rape Free India By 2040

Only one share Nothing more

Joinsoon:

T.me/brahmacharya
T.me/brahmacharya

जय माता दी
Humanity is the Best Religion