Get Mystery Box with random crypto!

एक बहुत ही सुन्दर लेख 'मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्ट | Ayurveda Yoga Meditation आयुर्वेद

एक बहुत ही सुन्दर लेख

"मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना!

अंगूठाछाप से दस्तखतों (Signatures) पर
और फिर अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना!

फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना !

सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना

ज़्यादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना,

क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना,

पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना,!

एक्टिवा बाइक आदि से चलने की आदत डालने पर पैदल छोड़ देना और फिर घर में पैदल दौड़ लगाने वाली मशीन लाकर उसके ऊपर दौड़ना साइकिल सवारी को हीन मानकर छोड़ कर और फिर बीएमडब्ल्यू में बैठकर जिम जाकर साइकिल चलाना

बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना.....!

गाँव, जंगल, गौशाला से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से
फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव व गौशालाओं की ओर आना !

-अज्ञात

इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने तुम्हे जो दिया उससे बेहतर तो भगवान ने तुम्हे पहले से दे रखा था ..!!

टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj