Get Mystery Box with random crypto!

थायराइड थायराइड में 12 बजे तक हर रोज  उपवास करना है -सुबह | Ayurveda Yoga Meditation आयुर्वेद

थायराइड

थायराइड में 12 बजे तक हर रोज  उपवास करना है

-सुबह  अगर कभी भोजन आदि खाने की इच्छा करें तो  खा सकते हैं,  हठ नहीं करना ।  अगले दिन फिर फ्रूट्स खाने हैं ।

-कब्ज को दूर करने का दुसरा तरीका  हैं,  बार बार अनीमा  का प्रयोग करें ।  परंतु यह संभव नहीं हैं ।

-इस लिये कब्ज को खत्म करने का सब से बढ़िया तरीका  हैं सुबह 12 बजे तक फलों या रसों पर रहना ।

-कब्ज के ठीक होते ही थायराइड ठीक हो जाएगा ।

-दूसरा इस का सूक्ष्म कारण  कंठ  चक्र का क्षति ग्रस्त होना है ।

-कंठ   चक्र  कोयल की आवाज से या मधुर  और प्यार के संगीत से ठीक हो जाता है  ।

-इस लिये मन मेंं कोयल की आवाज सुनते रहो अर्थात मन मेंं कूह कूह कोयल की आवाज सुनते रहो ।

-भगवान आप प्यार के सागर हैं इस संकल्प से सिमरन करने से भी कंठ   चक्र ठीक हो जाता है  । यह चक्र ठीक होने से थायरॉइड  ग्रंथी ठीक होने लगती है ।

-कौन से फल,  सलाद,  सब्जियां खा सकते हैं  इस के लिये अपने डॉक्टर्स से राय जरूर करनी है ।

टेलीग्राम पर पढ़े
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj