Get Mystery Box with random crypto!

अभी कहीं किसी पोस्ट पर एक कॉमेंट पढ़ा कि मोदीजी का अब्बास प्रे | Abhijeet Srivastava

अभी कहीं किसी पोस्ट पर एक कॉमेंट पढ़ा कि मोदीजी का अब्बास प्रेम उन्हे ले डूबेगा!

मेरा मानना है कि ऐसा कथन कहने वाले अल्पदृष्टा लोग एक दिन इस देश को ले डूबेंगे!

इन्हे मोदी का अब्बास प्रेम दिखता है, सबका विश्वास को समुदाय विशेष से जोड़कर तंज कसते है, मोदी को मौलाना कहते है!

लेकिन इन महामूर्खों को यह नहीं दिखता की मोदी भारत को विकसित करने के साथ साथ भारत के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक गौरव को पुनः स्थापित कर रहे हैं!

भव्य राम मंदिर के निर्माण से लेकर पावागढ़ वाली कालिका माता मंदिर के भव्य निर्माण तक 500 वर्षों के लंबे इंतजार को समाप्त करने वाले मोदी ही है!

कभी सोचा है की ये सारे कार्य अब ही क्यों संपन्न हो रहे है ? पहले क्यों नहीं हुए ? ये सब उसी व्यक्ति के कारण हो रहे हैं जिसे आप अब्बास के प्रेम में डूबा, समुदाय विशेष का विश्वास जीतने वाला मौलाना बता रहे हो!

ऐसे अल्पदृष्टा लोग कभी मोदीजी को समझ ही नहीं पाएंगे! मोदीजी इस देश को जो दे जा रहे है उसे संभाल कर रखने का दायित्व अब भावी पीढ़ी का है!

मैं कभी कभी सोचता हूं कि यह देश इतने वर्षों तक गुलाम क्यों रहा? आजादी के बाद 60 सालों तक कांग्रेस का गुलाम क्यों रहा?

ऐसे आत्मघाती मूर्खों को देखकर मुझे उपरोक्त प्रश्न का उत्तर स्वतः ही प्राप्त हो जाता है!

#TrustNaMo #ModiMatters

Abhijeet Srivastava