Get Mystery Box with random crypto!

* हानिकर चॉकलेट का उत्तम विकल्प : संतकृपा गोलियाँ * * कई अन | 🌹आश्रम स्वास्थ्य सेवा 🌹

* हानिकर चॉकलेट का उत्तम विकल्प : संतकृपा गोलियाँ *

* कई अनुसंधानों के बाद अब वैज्ञानिक भी यह बात स्वीकारने लगे हैं कि चॉकलेट का सेवन कई घातक बीमारियों का कारण है । बाजारू चॉकलेट में कैफीन, सीसा, कैडमियम, थियोब्रोमाइन, वैसोएक्टिव एमाइंस, थियोफिलिन, ट्रिप्टोफान जैसे हानिकारक तत्त्व पाये जाते हैं । साथ ही रोगकारक सैच्युरेटेड फैट्स व प्रचुर मात्रा में शर्करा भी होती है । परिणामतः बच्चों में मोटापा, हृदयरोग, हड्डियों की कमजोरी, मानसिक व्यग्रता व अवसाद (Depression), उत्तेजित होना, दाँतों के रोग एवं अन्य गम्भीर रोग बढ़ते जा रहे हैं तथा उनका स्वभाव भी चिड़चिड़ा बनता जा रहा है ।*

* चॉकलेट-सेवन से होनेवाले इन दुष्परिणामों को जानते हुए भी कई लोग इसे गम्भीरता से नहीं लेते या बच्चों की जिद के सामने झुक जाते हैं क्योंकि उनके पास कोई सुरक्षित विकल्प नहीं होता । इसको देखते हुए पूज्य बापूजी की प्रेरणा से ‘तुलसी गोलियों’ का एक सुंदर विकल्प प्रकट हुआ था और वह लोगों को इतना तो पसंद आया कि आज और भी स्वास्थ्यकारी औषधियों से मिश्रित गोलियों के साथ ‘संतकृपा गोलियों’ के नाम से आपकी सेवा में प्रस्तुत है ।*

* संतकृपा गोलियों के अंतर्गत तीन प्रकार की अलग-अलग स्वाद की निम्नलिखित गोलियाँ हैं :*

* तुलसी गोली : यह गोली तुलसी और त्रिकटु (सोंठ, काली मिर्च व पीपर) के मिश्रण से युक्त है । ये औषधियाँ सर्दी, जुकाम, खाँसी आदि कफ-संबंधी रोग एवं भूख की कमी को दूर करने में सहायक हैं ।*

* पुदीना गोली : यह गोली पुदीना से युक्त है । पुदीना पेट फूलना, जी मिचलाना, गले में खराश आदि समस्याओं में लाभदायी एवं ताजगी का अनुभव करानेवाला है ।*

* संतकृपा चूर्ण गोली : इसमें संतकृपा चूर्ण मिश्रित है । संतकृपा चूर्ण पाचनशक्ति-वर्धक, भूखवर्धक, रुचिकर तथा अजीर्ण, पेटदर्द आदि में लाभदायी है ।*

*प्राप्ति-स्थल : संतकृपा गोलियाँ संत श्री आशारामजी आश्रमों में सत्साहित्य सेवा केन्द्रों से व समितियों से प्राप्त हो सकती हैं ।*

*- लोक कल्याण सेतु, अप्रैल 2022, अंक-298 से...*

*आश्रम स्वास्थ्य सेवा चैनल में ऐड होने हेतु नीचे दी गयी लिंक पर जाये*
https://t.me/AshramSwasthyaSeva