Get Mystery Box with random crypto!

बच्चों को सर्दी रहती हो, तो क्या करें ? बच्चों को सुबह खाली | 🌹आश्रम स्वास्थ्य सेवा 🌹

बच्चों को सर्दी रहती हो, तो क्या करें ?

बच्चों को सुबह खाली पेट थोड़ा गुनगुना पानी पिलाओ दो–पाँच–दस दिन । नाक बहने की तकलीफ, सर्दी, खाँसी भाग जायेगी ।

दूसरा भी उपाय है – १० ग्राम लहसुन कूट के उसकी चटनी बना लों और उसमें ५० ग्राम शहद मिला दो । इसे सर्दियों में या ऋतू-परिवर्तन के दिनों में जब खाँसी आये या नाक बहे, बच्चों की भूख कम हो जाय तो बालक की उम्र के हिसाब से एक-दो ग्राम से लेकर पाँच – सात – दस ग्राम तक चटायें । इससे भूख खुलकर लगेगी, सर्दी भाग जायेगी, नाक बहना भी ठीक हो जायेगा ।
- पूज्य बापूजी

ऋषिप्रसाद –फरवरी २०१९ से

आश्रम स्वास्थ्य सेवा चैनल में ऐड होने हेतु नीचे दी गयी लिंक पर जाये

https://t.me/AshramSwasthyaSeva