Get Mystery Box with random crypto!

* त्रिदोषों का संतुलन * * लाल रंग के गुण * *यह रंग हर प्रकार | 🌹आश्रम स्वास्थ्य सेवा 🌹

* त्रिदोषों का संतुलन *

* लाल रंग के गुण *

*यह रंग हर प्रकार के कफप्रधान रोगों को दूर करने वाला एवं शक्तिदायक है। केरी, खजूर, शहद, अजवाइन, लहसुन एवं लोहभस्म में लाल किरणों के तत्त्वों का समावेश होता है।*

*लाल रंग बहुत गर्म है तथा नारंगी कम। अतः पीने के लिए तो नारंगी पानी ही लें किंतु बाहरी उपयोग के लिए लाल रंग के तेल की मालिश अथवा लाल रंग की रोशनी अधिक गुणकारी है।*

*नारंगी रंग का पानी भूख बढ़ानेवाला, पाचनक्रिया में सहायक, शक्तिदायक, गैस की तकलीफ दूर करने वाला, यकृत-प्लीहा की कमजोरी एवं एसिडिटी दूर करने वाला, रक्त के लाल कण बढ़ाने वाला, वृद्धों के लिए टॉनिक के समान, उलटी, घबराहट, पेटदर्द एवं बालकों के शैयामूत्र को मिटाने वाला है।*

*दस्त एवं वात रोगी को नारंगी रंग के पानी का रोज सेवन करना चाहिए।*

*लकवे में पीने के लिए नारंगी पानी देना, प्रभावित अंग पर लाल रोशनी लेना एवं लाल तेल की मालिश करना अत्यंत लाभदायक है।*

*बहनों की मासिक पीड़ा में अथवा मासिक कम आने पर नारंगी रंग का पानी पिलाने एवं पेड़ू तथा कमर पर लाल तेल की मालिश करने से लाभ होता है।*

*सर्दी के दर्द, पुरानी खाँसी, दमा, न्यूमोनिया आदि में छाती पर लाल तेल की मालिश करना एवं लाल रोशनी लेना लाभदायक है।*

*मोच, जोड़ों के दर्द, कमर-गर्दन के दुःखने पर लाल रोशनी एवं लाल तेज अत्यंत लाभदायक है।*

*कान में से मवाद बहने पर या कम सुनाई देने पर लाल तेल कान में डालने तथा लाल रंग की रोशनी देने से लाभ होता है।*

*टी.बी. की गाँठ पर लाल तेल लगाने से लाभ होता है।*




*आश्रम स्वास्थ्य सेवा चैनल में ऐड होने हेतु नीचे दी गयी लिंक पर जाये*
https://t.me/AshramSwasthyaSeva