Get Mystery Box with random crypto!

*अपने-आपको जानने का तरीका* *ये है कि अपनी हरकतों पर नज़र रखो, | अध्यात्म(ब्रह्मज्ञान)

*अपने-आपको जानने का तरीका*
*ये है कि अपनी हरकतों पर नज़र रखो,*
तुम्हें पता चल जायेगा कि तुम कौन हो।


देखो कि आज पूरा दिन
बीता कैसे तुम्हारा,
देखो कहाँ-कहाँ मूर्ख बने
और कहाँ-कहाँ तुमने किसी को
मूर्ख बनाने की चेष्टा की।

देखो कितनी बार अपने वचन पर
कायम नहीं रह पाए हो।
देखो कितनी बार डर
जीत गया है तुमसे।

*फिर समझ जाओगे कि*
*कितने होश में हो और*
*कितने बेहोशी में हो।*