Get Mystery Box with random crypto!

मेरी भावना अहंकार का भाव न रखूं, नहीं किसी पर क्रोध करूं, देख | अध्यात्म(ब्रह्मज्ञान)

मेरी भावना

अहंकार का भाव न रखूं, नहीं किसी पर क्रोध करूं,
देख दूसरों की बढ़ती को कभी न ईर्ष्या-भाव धरूं,
रहे भावना ऐसी मेरी, सरल-सत्य-व्यवहार करूं
बने जहां तक इस जीवन में औरों का उपकार करूं।