Get Mystery Box with random crypto!

विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 05 #PD_Scien | ADDA 247 QUIZ COLLECTION CHANNEL

विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 05 #PD_Science

चुम्बकत्व । भौतिक विज्ञान

■ एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है -उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण
■ फ्लक्स घनता और चुम्बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किस माध्यम में होता है, उसकी –पारगम्यता

■ चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है? -उत्तर
ध्रुवों पर नमन कोण का मान कितना होता है? -90°
■ मुक्त रूप से लटकी चुम्बकीय सुई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है -18°

■ मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सुई की दिशा में टिकती है? -उत्तर-दक्षिण दिशा
■ चुम्बकीय कम्पास की सुई किस और इंगित करती है? -चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दूरी

■ चुम्बक चुम्बकीय पदार्थों जैसे लोहा, निकिल, कोबाल्ट आदि को आकर्षित करते हैं। वे प्रतिकर्षित भी कर सकते हैं -प्रतिचुम्बकीय पदार्थों को
■ विद्युवत् रेखा पर नति कोण का मान होता है -0°
एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में बल रेखाएँ होनी चाहिए -एक-दूसरे के समांतर

■ कौन विद्युत अचुम्बकीय हैं?-ताँबा
■ चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं -चुम्बकीय दिकपात्

■ एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव ठहरता है -उत्तर-दक्षिण दिशा में
■ डायनेमो (विद्युत जनित्र) के कार्य करने का सिद्धान्त है -विद्युत-चुम्बकीय प्रभाव

■ यदि किसी चुम्बक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता है।-परिणामी ध्रुव
■ पृथ्वी एक बहुत बड़ा चुम्बक है। इसका चुम्बकीय क्षेत्र किस दिशा में विस्तृत होता है? -दक्षिण की और

■ लोहा का क्यूरी ताप होता है। -780°C
■ चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ।-गौस

■ यदि एक चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए तो -दोनों भाग पृथक-पृथक चुम्बक बन जाते हैं
■ किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहाँ होती है? -दोनों किनारों पर

■ किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे कम कहाँ होती हैं? -मध्य में
■ स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं -इस्पात के
■ अस्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं -नर्म लोहे के