Get Mystery Box with random crypto!

दैनिक करेंट अफेयर्स ࿔᭄ྀ 24 जुलाई ࿔᭄ྀ ■ जुलाई 2022 में कौन | ADDA 247 QUIZ COLLECTION CHANNEL

दैनिक करेंट अफेयर्स ࿔᭄ྀ 24 जुलाई ࿔᭄ྀ

■ जुलाई 2022 में कौन सा जिला देश का पहला ‘हर घर जल‘ प्रमाणित जिला बन गया है – बुरहानपुर
■ जुलाई 2022 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार द्वारा किस अभिनेता को “गोल्डन वीज़ा” से सम्मानित किया गया है – कमल हासन

■ ग्रामीण महिला उद्यमियों की सहायता के लिए ‘डिजीवाणी‘ कॉल सेंटर शुरू करने के लिए किस फाउंडेशन ने गूगल के साथ साझेदारी की है – द नैसकॉम फाउंडेशन
■ जुलाई 2022 में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – सैफ अहमद

■ 20 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किए गए भारत के पहले यात्री ड्रोन का नाम क्या है – वरुण
■ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में किसके लिए एक नई A+ श्रेणी की शुरुआत की है – अंपायर

■ किस दिन को राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है – 22 जुलाई
■ जुलाई 2022 में घोषित 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है – सोरारई पोटू

■ जुलाई 2022 में किस केंद्रीय मंत्री ने “सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के लिए राष्ट्रीय मानक” (NSCSTI) लॉन्च किया है – जितेंद्र सिंह

■ जुलाई 2022 में, टोक्यो स्थित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ पोर्ट्स एंड हार्बर्स (IAPH) ने किसे भारत में अपना आधिकारिक प्रतिनिधि नियुक्त किया है – एनारासु करुनेसन
■ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।

■ भारत ने कितने अन्य लोगों के साथ अमेरिका द्वारा प्रस्तुत एक मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है – 6
■ 15 जुलाई 2022 तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर कितने बिलियन डॉलर हो गया, जो 20 महीनों में सबसे कम है – 7

■ जुलाई 2022 में किस राज्य ने अपनी रोजगार नीति को मंजूरी दी है – कर्नाटक
■ किसने उत्तरी त्रिपुरा जिले के खुबल में अपने आगामी क्षेत्र का मुद्रीकरण करने के लिए GAIL इंडिया और असम गैस कंपनी लिमिटेड (AGCL) के साथ गैस बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – ONGC

■ हर साल राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है – 23 जुलाई
■ रूस और यूक्रेन ने जुलाई 2022 में तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के साथ मे किसने अलग – अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए – इस्तांबुल

■ स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय शुरू करने वाला देश का तीसरा राज्य कौन बना _ बिहार
■ 5 जी स्पेक्ट्रम सीधे प्राप्त करने और लागू करनेवाली पहली प्रौद्योगिकी कंपनी कौन बनी _ एल & टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज

■ टी 20 एशिया कप श्रीलंका की जगह कहाँ आयोजित होगा _ संयुक्त अरब अमीरात
■ 2023 में 37 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कौन करेगा _ गोवा

■ हाल ही में चर्चा में रही अन्नू रानी किस खेल से संबंधित है _ जैवलिन थ्रो
■ श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री कौन नियुक्त हुए _ दिनेश गुणवर्धन

■ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) द्वारा निर्मित स्वदेशी इंडोर सोलर कुकर का नाम क्या है _ सूर्य नूतन
■ बर्मिंघम में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार किस खेल को शामिल किया गया _ महिला क्रिकेट (टी-20 फॉर्मेट)

■ द रेजिलिएंट एंटरप्रेन्योर:स्ट्रैजीज टू सेट अप फॉर सक्सेस पुस्तक के लेखक कौन हैं _ धृति शाह

■ पंजीकृत सार्वजनिक वाहनों में महिलाओं एवं बच्चों की सहायता व सुरक्षा के लिए वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लांच करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना _ हिमाचल प्रदेश
■ भारतीय नौसेना की पहली नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगोष्ठी “स्वावलंबन” कहाँ आयोजित हुई _ नयी दिल्ली

■ स्वदेशी बुनकरों के कल्याण के लिए किस राज्य सरकार ने “स्वनिर्भर नारी योजना” शुरू किया _ असम
■ गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति कौन बने _ रानिल विक्रमसिंघे

■ आभासी दुनिया का पहला सबसे बड़ा मेटावर्स असेंबली 2022 में कहाँ आयोजित होगा _ दुबई
■ 131वें डूरंड कप की मेजबानी कोलकाता के अलावा पहली बार किन दो और राज्यों द्वारा की जाएगी _ असम और मणिपुर

■ भारत ने किस देश के साथ वन्यजीव संरक्षण और सतत जैव विविधता उपयोग,तथा मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए समझौता किया _ नामीबिया
■ बियॉन्ड द मिस्टी वेइल-टेंपल टेल्स ऑफ उत्तराखंड पुस्तक के लेखक कौन हैं _ आराधना जौहरी

─⊱━•┄┄•◆𖣥 𖣥◆•┄┄•━⊰─
─⊱━━━⊱ ⊰━━━⊰─