Get Mystery Box with random crypto!

रेल परिवहन से जुड़े तथ्य -Facts related to Rail Transport in In | Hh

रेल परिवहन से जुड़े तथ्य -Facts related to Rail Transport in India

1. रेल परिवहन से प्रतिदिन 180 लाख लोग यात्रा करते हैं.

2. रोज 20 टन से अधिक माल ढोया जाता है.

3. इसका प्रबन्धन रेलवे बोर्ड के द्वारा किया जाता है जो रेल मंत्रालय के तहत है.

4. भारत में रेलवे का आरम्भ 16 अप्रैल, 1853 ई. को हुआ, जब पहली रेलगाड़ी, मुंबई से ठाणे के बीच 34 किलोमीटर मार्ग पर चलाई गयी थी.

5. रेल नेटवर्क (Rail Network) बिछाने का विचार इंजीनियर George Clarke ने दिया था.

6. Rail track/Railway network की लम्बाई (length) के मामले में भारत का स्थान हाल में ही तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे पर आ गया है.

7. लगभग 14 लाख लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) में कार्य करते हैं.

8. भारतीय रेलवे का कुल नेटवर्क (total network) 64099 किमी. है.

9. वर्ष 1996-97 के रेल बजट में रेलवे के 6 नए zones गठित करने की घोषणा की गयी थी जिनकी संख्या अब बढ़कर 16 हो चुकी है।

List of Railway Zones: भारत में रेलवे जोन
नाम : स्थापना : मुख्यालय

1. उत्तरी रेलवे (NR)
14 अप्रैल 1952
दिल्ली

2. पूर्वोत्तर रेलवे (NER)
1952
गोरखपुर

3. उ.पू. सीमांत रेलवे (NEFR)
1958
गुवाहाटी

4. पूर्वी रेलवे (ER)
अप्रैल 1952
कोलकाता

5. दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER)
1955
कोलकाता

6. दक्षिण-मध्य रेलवे (SCR)
2 अक्टूबर 1966
सिकंदराबाद

7. दक्षिणी रेलवे (SR)
14 अप्रैल 1951
चेन्नई

8. मध्य रेलवे (CR)
5 नवंबर 1951
मुंबई

9. पश्चिम रेलवे (WR)
5 नवंबर 1951
मुंबई

10. दक्षिण-पश्चिम रेलवे (SWR)
1 अप्रैल 2001
हुबली

11. उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR)
1 अक्टूबर 2002
जयपुर

12. पश्चिम-मध्य रेलवे (WLR)
1 अप्रैल 2003 -
जबलपुर

13. उत्तर-मध्य रेलवे (NCR) -
1अप्रैल 2003
इलाहाबाद

14. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (SECR)
1 अप्रैल 2003
बिलासपुर

15. पूर्व तटीय रेलवे (ECR)
1अप्रैल 2003
भुवनेश्वर

16. पूर्व-मध्य रेलवे (ELR)
1 अक्टूबर 2002
हाजीपुर

प्रमुख रेल संग्रहालय : स्थापना तिथि
नई दिल्ली —1 फरवरी 1977
मैसूर —2 जून1979
चेन्नई —31 मार्च 2002
नागपुर — 14 दिसंबर 2002