Get Mystery Box with random crypto!

22 July 2021 Current Affairs in Hindi 1. भारत के किस आईआईटी | UPSC Gk GS Current Affairs NCERT GK TRICKS HISTORY GEOGRAPHY ALL MATERIALS

22 July 2021 Current Affairs in Hindi

1. भारत के किस आईआईटी संस्थान ने अपनी तरह की पहली ऑक्सीजन राशनिंग डिवाइस-एमलेक्स विकसित की है ?
Ans. आईआईटी रोपड़

2. किसने औद्योगिक पैमाने पर स्वदेशी हाई स्ट्रेंथ बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु विकसित की है ?
Ans. डीआरडीओ

3. भारत सरकार ने डेयरी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने और सुगम बनाने के लिए किसकी स्थापना की है ?
Ans. डेयरी इन्वेस्टमेंट ऐक्सेलरेटर

4. लॉजिस्टिक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से सरकार ने किस पुरस्कारों की शुरुआत की है ?
Ans. राष्ट्रीय लॉजिस्टिक उत्कृष्टता पुरस्कारों

5. "अगर" पेड़ों की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने पहल शुरू की है ?
Ans. त्रिपुरा सरकार

6. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने देश में ऑटो ईधन की बिक्री के लिए 7 कंपनियों को मंजूरी दे दी है ?
Ans. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय

7. टोक्यो ओलंपिक के शीर्ष कॉर्पोरेट प्रायोजकों में किसने ओलंपिक खेलों के दौरान विज्ञापनों को नहीं प्रसारित करने की घोषणा की है ?
Ans. टोयोटा

8. 608.99 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार के साथ भारत विश्व का कौनसा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार वाला देश बन गया है ?
Ans. पांचवां

9. 21 जुलाई को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. जंक फूड डे

10. भारत का पहला" भिक्षु फल उत्पादन अभ्यास" किस राज्य में शुरू किया गया है ?
Ans. हिमांचल प्रदेश

■ Share जरूर करें ....