Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी साहित्य प्रश्नोतर ●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬● 1. 'चींटी से लेकर | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिंदी साहित्य प्रश्नोतर
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●


1. "चींटी से लेकर हाथी पर्यंत पशु, भिक्षुक से लेकर राजा पर्यंत मनुष्य, बिंदु से लेकर समुद्र पर्यंत जल, अनंत आकाश, अनंत पृथ्वी, अनंत पर्वत - सभी पर कविता हो सकती है।" कथन किसका है ?
उतर : महावीर प्रसाद द्विवेदी

2. "मानते हैं जो कला को कला के अर्थ ही स्वार्थिनी करते कला को व्यर्थ ही।" पंक्ति किसकी है?
उतर : मैथिलीशरण गुप्त

3. "उस जनपद का कवि हूँ" के रचयिता कौन हैं ?
उतर : त्रिलोचन

4. "सुनो कारीगर" के रचयिता कौन हैं ?
उतर : उदय प्रकाश

5. "कोसी का घटवार" कहानी के रचयिता कौन हैं ?
उतर : शेखर जोशी

6. "रमणीयार्थ प्रतिपादक शब्द: काव्यम" कथन किसका हैं ?
उतर : पंडितराज जगन्नाथ

7. "तुम वहन कर सको जन मन में मेरे विचार,
वाणी मेरी चाहिए तुम्हें क्या अलंकार।" पंक्ति किसकी है ?
उतर : सुमित्रानंदन पंत

8. "सुंदर है विहग सुमन सुंदर, मानव तुम सबसे सुंदरतम।" पंक्ति किसकी है ?
उतर : सुमित्रानंदन पंत

9. "गोरक्षविजय" के रचयिता कौन हैं ?
उतर : विद्यापति

10. "काव्य में अभिव्यंजनावाद" किसकी कृति है
उतर : लक्ष्मीनारायण सुधांशु

11. "ना कांतमपि निर्भूषं विभाति वनिता मुखम।" कथन किसका है ?
उतर : आचार्य भामह

12. "लाल पान की बेगम" कहानी के रचयिता कौन हैं ?
उतर : फणीश्वर नाथ रेणु

13. "वर्ण रत्नाकर" के रचयिता कौन हैं ?
उतर : ज्योतिश्वर ठाकुर

14. "एक दुनिया समानांतर" के रचयिता कौन है ?
उतर : राजेंद्र यादव

15. "भस्मांकुर" नामक रचना किसकी है ?
उतर : नागार्जुन

16. "सबसे बड़ा आदमी" नामक एकांकी के रचयिता कौन हैं ?
उतर : भगवती चरण वर्मा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬