Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 187
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर || 7 सितम्बर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. रामभक्त कवि नहीं हैं-

नाभादास
अग्रदास
नरोत्तमदास
सेनापति
नरोत्तमदास हिन्दी के प्रमुख साहित्यकार थे। हिन्दी साहित्य में ऐसे लोग विरले ही हैं जिन्होंने मात्र एक या दो रचनाओं के आधार पर हिन्दी साहित्य में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। एक ऐसे ही कवि हैं, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में जन्मे कवि नरोत्तमदास, जिनका एकमात्र खण्ड-काव्य ‘सुदामा चरित’ (ब्रजभाषा में) मिलता है जो हिन्दी साहित्य की अमूल्य धरोहर मानी जाती है।

2. जीवन में हास्य का महत्त्व इसलिए है कि, वह जीवन को-

प्रयोग देता है
आनन्दित करता है
आगे बढ़ाता है
सरस बनाता है

3. श्रृंगार रस का स्थायी भाव है-

रति
हास
शोक
निर्वेद

4. किस रस का संचारी भाव उग्रता, गर्व, हर्ष आदि है?

श्रृंगार
वीर
वात्सल्य
रौद्र

5. कबीरदास की भाषा थी?

ब्रज
कन्नौजी
सधुक्कड़ी
खड़ी बोली
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : C D A B C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।