Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 185
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर || 5 सितम्बर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. विद्यापति की उस प्रमुख रचना का नाम बताइए, जिसमें 'अवहट्ट' भाषा का बहुतायत प्रयोग हुआ है?

कीर्ति पताका
कीर्तिलता
विद्यापति पदावली
पुरुष परीक्षा

2. जॉर्ज ग्रियर्सन ने पश्चिमोत्तर समुदाय की भाषा को आधुनिक भारतीय आर्यभाषाओं की किस उपशाखा में रखा है?

भीतरी उपशाखा
बाहरी उपशाखा
मध्यवर्गीय उपशाखा
इनमें से कोई नहीं

3. उर्दू किस भाषा का मूल शब्द है?

तुर्की भाषा
ईरानी भाषा
अरबी भाषा
फ़ारसी भाषा

4. 'साहित्य का इतिहास दर्शन' ग्रंथ के लेखक का नाम है?

डॉ. श्यामसुन्दर दास
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
डॉ. नलिन विलोचन शर्मा
डॉ. गुलाब राय

5. जहाँ शब्दों, शब्दांशों या वाक्यांशों की आवृत्ति हो, किंतु उनके अर्थ भिन्न हों, वहाँ निम्न में से कौन-सा अलंकार है-

श्लेष
वक्रोक्ति
यमक
रूपक
यमक अलंकार
कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय।
वा खाये बौराय जग, वा पाये बौराय।।
कनक शब्द की एक बार आवृत्ति 1 धतूरा, 2 सोना। (बिहारीलाल)।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B B A C C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।