Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 182
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. बूँदी नरेश महाराज भावसिंह का आश्रित कवि निम्नलिखित में से कौन था?

बिहारी
बोधा
मतिराम
ठाकुर

2. भूषण का निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण ग्रंथ है?

शिवराज भूषण
भूषण हज़ारा
शिवा बावनी
छत्रसाल दशक

3. निम्नलिखित में से किस रचना की सर्वाधिक टीकाएँ लिखी गई हैं?

मतिराम सतसई
बिहारी सतसई
वृन्द सतसई
विक्रम सतसई

4. वीरगाथा काल के कवि नहीं हैं-

जगनिक
नामदेव
मधुकर
चन्दबरदाई

5. हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त कराने वाले थे-

सुमित्रानंदन पंत
जयशंकर प्रसाद
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
महादेवी वर्मा
हिन्दी के छायावादी कवियों में 'सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला' कई दृष्टियों से विशेष महत्त्वपूर्ण हैं। वे एक कवि, उपन्यासकार, निबन्धकार और कहानीकार थे। उन्होंने कई रेखाचित्र भी बनाये। उनका व्यक्तित्व अतिशय विद्रोही और क्रान्तिकारी तत्त्वों से निर्मित हुआ है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : C A B B C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।