Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 177
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'निशा-निमंत्रण' के रचनाकार कौन हैं?

महादेवी वर्मा
श्यामनारायण पाण्डेय
जयशंकर प्रसाद
हरिवंश राय बच्चन

2. बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे?

बूँदी नरेश महाराज भावसिंह के
जयपुर नरेश जयसिंह के
नागपुर के सूर्यवंशी भोंसला मकरन्द शाह के
चित्रकूट नरेश रुद्रदेव के
आमेर नरेश मिर्ज़ा जयसिंह मुग़ल दरबार का सर्वाधिक प्रभावशाली सामंत था, वह औरंगज़ेब की आँख का काँटा बना हुआ था। जिस समय दक्षिण में शिवाजी के विजय-अभियानों की घूम थी, और उनसे युद्ध करने में अफ़ज़ल ख़ाँ एवं शाइस्ता ख़ाँ की हार हुई थी, तथा राजा यशवंतसिंह को भी सफलता मिली थी; तब औरंगज़ेब ने मिर्ज़ा राजा जयसिंह को शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था। इस प्रकार वह एक तीर से दो शिकार करना चाहता था। जयसिंह ने बड़ी बुद्धिमत्ता, वीरता और कूटनीति से शिवाजी को औरंगज़ेब से संधि करने के लिए राजी किया था।

3. 'अतीत के चलचित्र' के रचयिता हैं-

जयशंकर प्रसाद
महादेवी वर्मा
सुमित्रानंदन पंत
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
महादेवी वर्मा, हिन्दी भाषा की प्रख्यात कवयित्री हैं। महादेवी वर्मा की गिनती हिन्दी कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभ सुमित्रानन्दन पन्त, जयशंकर प्रसाद और सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला के साथ की जाती है।

4. तुलसीदास का वह ग्रंथ कौन-सा है, जिसमें ज्योतिष का वर्णन किया गया है?

दोहावली
गीतावली
रामाज्ञा प्रश्नावली
कवितावली

5. 'रामचरितमानस' में प्रधान रस के रूप में किस रस को मान्यता मिली है?

शांत रस
भक्ति रस
वात्सल्य रस
अद्भुत रस
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D B B C B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।