Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 172
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे?

राजभाषा
राष्ट्रभाषा
विभाषा
तकनीकी भाषा

2. "जो किसी की ओर से है।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

प्रहरी
प्रतिनिधि
मेहमान
अभिनेता

3. निम्नलिखित पद्यांश को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

जो रहिम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग।
चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग॥

चौपाई
दोहा
सोरठा
सवैया

4. फणीश्वरनाथ रेणु का जन्म स्थान है-

औराही हिंगना
बिस्फी
सिमरिया
तरौनी

5. निम्न में से कौन-सा लेखक समालोचक नहीं है?

रामचन्द्र शुक्ल
हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
डॉ. श्यामसुन्दर दास
सरदार पूर्णसिंह
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B B B A D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।