Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 171
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?

गुरुमुखी
ब्राह्मी
देवनागरी
खरोष्ठी

2. "हमेशा रहने वाला।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

शाश्वत
समसामयिक
प्राणदा
पार्थिव

3. निम्नलिखित पद्यांश को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

मंगल भवन अमंगल हारी।
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी॥

सोरठा
सवैया
चौपाई
दोहा

4. निम्न में से किसे ‘कथा सम्राट’ कहा जाता है?

प्रेमचन्द
जैनेन्द्र कुमार
फणीश्वरनाथ रेणु
रांगेय राघव

5. ‘माटी हो गई सोना’ गद्य की विधा है-

संस्मरण
रेखाचित्र
लघुकथा
जीवन वृत्तांत
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : C A C A A
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।