Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ] UGC NET PART | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ]
UGC NET
PART हिंदी व्याकरण एवं उनसे जुड़े तथ्य

1. क्रिया के रूपांतरण को क्या कहते है?
(A) विशेषण
(B) सर्वनाम
(C) वाच्य
(D) कारक

Explanation : क्रिया के रूपांतरण को वाच्य कहते है। दूसरे शब्दों में क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि किसी वाक्य में कर्ता, कर्म तथा भाव में किसी एक की प्रधानता है उसे वाच्य कहते हैं। वाच्य तीन प्रकार के होते हैं–कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य।

2. उससे दौड़ा नहीं जाता, में कौन सा वाच्य है?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Explanation : उससे दौड़ा नहीं जाता, में भाववाच्य है। क्रिया के जिस रूप में भाव की प्रधानता होती है और क्रिया का सीधा संबंध भाव से होता है, उसे भाववाच्य कहते हैं। यह केवल अकर्मक क्रिया के ही वाक्यों में प्रयुक्त होता है; जैसे- 'उससे दोड़ा नहीं जाता'। यहां 'दोड़ा नहीं जाता' भाव की प्रधानता के कारण यह भाववाच्य का उदाहरण है।

3. हिंदी साहित्य का पहला इतिहास किसने लिखा था?
(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(B) शिवसिंह सेंगर
(C) जॉर्ज ग्रियर्सन
(D) गार्सा द तॉसी

Explanation : हिंदी साहित्य का पहला इतिहास गार्सा द तॉसी ने लिखा था। इन्होंने फ्रेंच भाषा में 'इत्स्वार द ला लितरेव्यूर ऐन्दुई ए ऐन्दुस्तानी' में हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास ग्रंथ लिखा, जो वर्ष 1839 में प्रकाशित हुआ।

4. ‘नववर्ष मंगलमय हो’ किस तरह का वाक्य है?
(A) विधानवाचक
(B) इच्छावाचक
(C) आज्ञावाचक
(D) संकेतवाचक

Explanation : 'नववर्ष मंगलमय हो' इच्छावाचक वाक्य है। यहां नववर्ष के मंगलमय होने की इच्छाकामना का बोध हो रहा है। अतः यह इच्छावाचक वाक्य है। वे वाक्य, जिनसे किसी प्रकार की इच्छा या कामना का बोध होता है, उन्हें इच्छावाचक वाक्य कहते हैं।

5. खेत रहना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) शहीद होना
(B) सफल होना
(C) निराश होना
(D) लाभान्वित होना

Explanation : खेत रहना मुहावरे का सही अर्थ 'शहीद होना' है। खेत रहना मुहावरे का वाक्य प्रयोग– 'आतंकवादियों से मुठभेड़ में कई भारतीय सैनिक खेत रह गए। मुहावरा का अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है।
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●