Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए [Part 2] UGC NET हिंदी | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए [Part 2]
UGC NET हिंदी साहित्य एवं उनसे जुड़े तथ्य

6. रिक्ति का पारिभाषिक शब्द क्या है?
(A) Vacseen
(B) Vacation
(C) Vacuum
(D) Vacancy

Explanation : 'रिक्ति' का पारिभाषिक शब्द Vacancy है। अन्य विकल्पों में Vacation-छुट्टी Vacuum-faata Vacseen अशुद्ध शब्द है इसका रूप Vaccine होता है, जिसका अर्थ 'टीका' है।

7. पीतांबर शब्द में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व

Explanation : पीतांबर शब्द में बहुव्रीहि समास है। जिस समास में कोई पद प्रधान नहीं होता तथा दोनों पद मिलकर तीसरे अन्य पद की ओर संकेत करते हैं, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं; जैसे-पीतांबर-पीत (पीला) है अंबर (वस्त्र) जिसका अर्थात् 'विष्णु'। यहाँ पूर्वपद 'पीत' तथा उत्तरपद 'अंबर' मिलकर तीसरे पद विष्णु की ओर संकेत कर रहे हैं। अत: 'पीतांबर' में बहुव्रीहि समास है।


8. कौमुदी का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) चांदनी
(B) चंद्रहास
(C) ज्योति
(D) रोशनी

Explanation : कौमुदी का पर्यायवाची शब्द 'चांदनी' है। कौमुदी के अन्य पर्यायवाची हैं-चंद्रिका, ज्योत्स्ना, चंद्रमरीचि, उजियारी, चंद्रप्रभा, जुन्हाई आदि। प्रश्न के अन्य विकल्प ‘ज्योति' व 'रोशनी' प्रकाश के पर्यायवाची हैं।.


9. वत्स का तद्भव शब्द क्या होगा?
(A) शिष्य
(B) बेटा
(C) संतान
(D) वारिस

Explanation : वत्स का तद्भव शब्द 'बेटा' होगा। बता दे कि, वे शब्द जो दो भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बना लिए गए हों, उन्हें संकर शब्द कहते हैं; जैसे-रेल (अंग्रेजी) + गाड़ी (हिन्दी) = रेलगाड़ी। देशज - वे शब्द जिनकी व्युत्पत्ति की जानकारी नहीं है। बोलचाल के आधार पर स्वत: निर्मित हो जाते हैं, उन्हें देशज शब्द कहते हैं; जैसे-कटोरा, डिबिया, लोटा आदि।.

10. आधी रात को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) यामिनी
(B) निशीथ
(C) विभावरी
(D) शर्वरी

Explanation : आधी रात को हिंदी में 'निशीथ' कहते हैं। निशीथ काल रात्रि को वह समय है जो समान्यत: रात 12 बजे से रात 3 बजे की बीच होता है। आमजन इसे मध्यरात्रि या अर्ध रात्रि काल कहते हैं। जबकि सूर्यास्त और सूर्योदय के मध्य का समय ‘शर्वरी' कहलाता है। 'यामिनी' तथा 'विभावरी' रात के समानार्थी हैं।
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●