Get Mystery Box with random crypto!

81- 'बच्चन में दूसरों को रुला सकने की अपूर्व क्षमता है' कथन कि | हिंदी सहित्य / Hindi Sahitya

81- "बच्चन में दूसरों को रुला सकने की अपूर्व क्षमता है" कथन किसका है?
-- मुक्तिबोध का
82- "नीड का निर्माण फिर फिर कविता संकलित है ?
-- सतरंगिनी में
83- "जो बीत गई सो बात गई" कविता संग्रहित है ?
-- सतरंगिनी
84- उमर खय्याम की रुबाइयों का अनुवाद किसने किया ?
अ) भगवती चरण वर्मा
ब) शिवमंगल सिंह सुमन
स) नरेंद्र शर्मा
द) मैथिलीशरण गुप्त √√
85- "मदशाला" कृति के लेखक कौन है ?
-- श्री कृष्ण चंद्र


86- हरिवंशराय बच्चन में भगवद्गीता का हिंदी में किस नाम से अनुवाद किया था ?
-- नागर गीता नाम से
87- हरिवंशराय बच्चन के गीतों में आए "साकी" शब्द का क्या अर्थ है?
-- सुंदरी ( जो अपने हाथों से मधुपान कराती है )
88- "इनका काव्य उमर खय्याम के काव्य की पेरोडी अर्थात व्यंग्य काव्य मात्र बनकर रह गया है।" यह कथन किस के लिए है ?
-- हरिवंशराय बच्चन के लिए
89- "क्षीण, क्षुद्र, क्षणभंगुर दुर्बल मानव के पास जगजीवन की समस्त आधि- व्याधियों की यही एक महषधि है।" हरिवंशराय बच्चन के इस कथन में "यही" शब्द का अर्थ है?
-- जीवन रूपी मदिरा ( मधुशाला की भूमिका, जिसे सम्बोधन नाम दिया गया है, में उक्त कथन है। )
90- "मधुकर" काव्य संग्रह के लेखक है ?
-- भगवती चरण वर्मा


91- "प्रेम संगीत" काव्य संग्रह किसका है ?
-- भगवती चरण वर्मा का
92- "अहंवादी वैयक्तिकता प्रधान साहित्य के रचयिता" के रूप में सर्वाधिक प्रसिद्ध है ?
-- भगवती चरण वर्मा
93- "यौवन की इस मधुशाला में है प्यासों का ही स्थान प्रिये" यह पंक्ति किसकी है ?
--भगवती चरण वर्मा की ( प्रेम संगीत में )
94- "भैसा गाडी" नामक प्रसिद्ध कविता किसकी है ?
-- भगवती चरण वर्मा की
95- हिंदी में मांसलवाद के प्रवर्तक कौन माने जाते हैं ?
-- रामेश्वर शुक्ल अंचल


96- "मधुलिका" काव्य संग्रह के लेखक कौन हैं ?
-- रामेश्वर शुक्ल अंचल
97- "अपराजिता" काव्य संग्रह किसका है ?
-- रामेश्वर शुक्ल अंचल का
98- "किरण बेला" काव्य संग्रह के लेखक हैं ?
-- रामेश्वर शुक्ल अंचल
99- कटील, लाल चुनर, वर्षान्त के बादल और विराम चिन्ह आदि काव्य संग्रह किसके हैं ?
--रामेश्वर शुक्ल अंचल के
100- अंचल मूलतः कवि है ?
-- प्रेम, यौवन और सौंदर्य के कवि


101- हरिवंशराय बच्चन के ग्रामगीतों से संबंधित संग्रह है ?
-- "त्रिभंगिमा" और "चार खेमे चौंसठ खूंटे"
102- नरेंद्र शर्मा के चुने हुए गीतों का संग्रह है ?
-- प्रभात फेरी
103- प्रभात फेरी के गीतों का विषय हैं ?
-- विध्वंसक गीत और बेहोश वादी प्रेमगीत
104- नरेंद्र शर्मा की किस रचना को रामविलास शर्मा अनामिका और तारसप्तक के बीच का महत्वपूर्ण विकास मानते हैं?
-- मिट्टी और फूल
105- भोगीवादी कवि के रूप में किसे जाना जाता है ?
-- रामेश्वर शुक्ल अंचल को


106- किस कवि की रचनाओं में प्रगतिवादी तत्व भी मिलते हैं?
-- रामेश्वर शुक्ल अंचल
107- रामेश्वर शुक्ल अंचल की कौनसे संग्रहों में प्रगतिवादी कविताएं संग्रहित है ?
-- "किरण बेला"
108- "हम दीवानों की क्या हस्ती, आज यहां कल वहां चले" पंक्ति किसकी है ?
-- भगवतीचरण वर्मा
109- किस कवि को "हिंदी की नवीन कविता का क्रांति दूत" कहा जाता है ?
-- रामेश्वर शुक्ल अंचल को
110- रामेश्वर शुक्ल अंचल को "हिंदी की नवीन कविता का क्रांतिदूत" किसने कहा है ?
-- नन्ददुलारे वाजपेयी ने


111- कलापी, संचयिता, जीवन और यौवन, पाञ्चजन्य और प्रेम गीत काव्य संग्रह किसके है ?
-- आरसी प्रसाद
112- हरिवंशराय बच्चन का संग्रह "आधुनिक कवि" कितने भागों में विभक्त है ?
-- 7 भागों में
113- हालावाद का नामकरण करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?
-- रामेश्वर शुक्ल अंचल को
114- आत्मानुभूति के कवि कौन माने जाते हैं ?
-- हरिवंशराय बच्चन
115- कवि सम्मेलनों में गायन परंपरा किसने शुरू की ?
-- हरिवंश राय बच्चन


116- हरिवंशराय बच्चन ने निशा निमंत्रण कब लिखा?
-- उनकी पत्नी श्यामा की मृत्यु
: 117- "बच्चन के अधिकांश काव्य में उनकी ही आत्मकथा के पन्ने बिखरे हुए मिलेंगे," यह कथन किसका है?
-- सुमित्रानंदन पंत का
118- "मेरी कविताओं की आधी सदी" चुनी हुई कविताओं का संकलन किसका है ?
-- हरिवंशराय बच्चन का
119- "जो शब्दों का घर बनाते हैं वह और घरों से निर्वासित कर दिए जाते हैं" कथन किसका है ?
-- हरिवंशराय बच्चन का
120- बच्चन रचनावली में कितने खंड है?
-- 9