Get Mystery Box with random crypto!

Best Oneliner 1.सामान्य हृदय गति 72 बार प्रति मिनट है. 2 | Target Sarkari Naukari

Best Oneliner

1.सामान्य हृदय गति 72 बार प्रति मिनट है.

2.शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि यकृत (liver) है.

3.शरीर में सबसे छोटी पेशी स्टेपेडियस (Stapes) है.

4.सबसे बड़ा श्वेत रक्त कण (WBC) मोनोसाइट (Monocyte) है.

5.मूत्र का pH - 6.2, रक्त का pH - 7.35, पित्त का pH - 7.5
होता है.

6.शरीर में कुल हड्डियों की संख्या 206 होती है.

7.शरीर में कुल पेशियों (Muscles) की संख्या 639 होती है.

8.शरीर के भार का लगभग 70% भाग जल का होता है.

9.सबसे बड़ी स्तनी-नीली व्हेल (Blue Whale)

10.सबसे बड़ी स्थलीय स्तनी (Terrestrial)-अफ्रीकन हाथी

11.सबसे बड़ा पक्षी-शुतुरमुर्ग (Ostrich)

12.सबसे छोटी पक्षी-हमिंग वर्ड

13.सर्वाधिक विषैली मछली-स्टोन फिश (Stone fish)

14.सबसे बड़ा विषाणु (virus)-पॉक्स वाइरस (Pox virus)

15.भारत की सबसे बड़ी जलीय जीवशाला- तारापुर (मुम्बई)

16.पोम्पाई (इटली) को जीवाश्म नगर के नाम से जाना जाता है.

17.हाथी का गर्भावधि (Inculeation period) सबसे अधिक होता
है. (630 दिन)

18.भारत में सार्स का प्रथम मरीज गोवा में दर्ज किया गया था. यह
कोरोना (Corona) नामक वाइरस से होता है.

19.देश की प्रथम कृत्रिम गर्भरोधक दवा (contraceptive pills)
औषधि विज्ञान प्रयोगशाला, लखनऊ ने तैयार किया था.

20.शरीर की सबसे मजबूत हड्डी जबड़ा है.

21.बोसीमम यूटाइल (Brosimum Utile) को दूध-वृक्ष कहा
जाता है.

22.शरीर में ऑक्सीजन तत्त्व की मात्रा सबसे अधिक होती है.

23.बोतलों के ऊपर लगाने वाला कॉर्क ऑक (Oak) के वृक्ष (Quercus suber) की छाल से प्राप्त किया जाता है