Get Mystery Box with random crypto!

03 May 2022 Current Affairs प्रश्न 01. हाल ही में स्वदेशी | Target Sarkari Naukari

03 May 2022 Current Affairs


प्रश्न 01. हाल ही में स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली GAGAN ( गगन ) का उपयोग करने वाली देश की पहली एयरलाइन्स कौन बनी है।
उत्तरः इंडिगो एयरलाइन्स

प्रश्न 02. हाल ही में 75वें कान फिल्म फेस्टिवल का जूरी सदस्य किसे बनाया गया है।
उत्तरः दीपिका पादुकोन

प्रश्न 03. हाल ही में हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए एल एंड टी ने किसके साथ समझौता किया है।
उत्तरः आई आई टी बाम्बे

प्रश्न 04. हाल ही में फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तरः ब्रूस डी ब्रोइज को

प्रश्न 05. हाल ही में राष्ट्रीय अऩुसूचित जाति आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है।
उत्तरः विजय सांपला 

प्रश्न 06. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े साइबर अभ्यास की मेजबानी कौन सा देश करेगा।
उत्तरः एस्टोनिया 

प्रश्न 07. हाल ही मे लाच पुस्तक नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन ः माई इनिंग्स इन द बीसीसीआई के लेखक कौन है।
उत्तरः विनोद राय

प्रश्न 08. हाल ही में किसने पेंसिल-की किसने लांच किया है।
उत्तरः पेंसिलटन

प्रश्न 09. हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 100 प्रतिशत घरों को को कवर करने वाला पहला जिला कौन बना है।
उत्तरः सांबा ( जम्मू और कश्मीर में )


══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
●☞ Jᴏɪɴ➠ यहाँ पर Click करें
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

Share जरूर करें ......