Get Mystery Box with random crypto!

TARGET ™ GOVERNMENT JOB 21-2022

टेलीग्राम चैनल का लोगो target_sarkari_job — TARGET ™ GOVERNMENT JOB 21-2022 T
टेलीग्राम चैनल का लोगो target_sarkari_job — TARGET ™ GOVERNMENT JOB 21-2022
चैनल का पता: @target_sarkari_job
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.37K
चैनल से विवरण

🌐THE BEST EDUCATION PLATFORM 🇮🇳
▶सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुख्य प्लेटफार्म
🔐 Target - सभी बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान करना
📚 All Study Notes & Pdf & Guidance 📚

(RRB-SSC-UPSI-BANK-UPPET-UPSSSC-TET)

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 4

2021-08-21 12:56:27 प्रवेश पत्र - निर्देश
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा(PET) - 2021
अभ्यर्थियों हेतु विशेष सूचना


Continue....

त्तर पत्रक में निर्धारित स्थान पर स्वहस्त लिपि में हिन्दी में अपना पूरा नाम लिखेंगे तथा हस्ताक्षर करेंगे । निर्धारित स्थान पर हिन्दी में अपना नाम न लिखे जाने अथवा अन्य किसी भाषा में लिखे जाने पर ओ.एम.आर. का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे ।
10.     इस परीक्षा हेतु ऋणात्मक अंकों का प्रावधान है व प्रत्येक गलत उत्तर पर अथवा किसी एक प्रश्न के उत्तर में एक से अधिक विकल्प चुनने पर ¼ अंक की कटौती की जाएगी ।
11.     प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका के ऊपर एवं ओ.एम.आर. के पृष्ठ भाग पर छपे निर्देशों को भली-भाँति पढ़ लें । सर्वप्रथम ओ.एम.आर. पर अनुक्रमांक/पंजीकरण संख्या, बुकलेट सीरीज, परीक्षा केन्द्र कोड, परीक्षा तिथि आदि प्रविष्टियां भली-भाँति भरेंगे ।
12.     अभ्यर्थी प्रश्न-पुस्तिका प्राप्त करने के पश्चात यह देख लें कि उस पर क्रमांक अंकित है अथवा नहीं । यदिप्रश्न-पुस्तिका पर क्रमांक नहीं अंकित है, तो अन्तरीक्षक से अनुरोध कर उसी सीरीज की किसी अन्य प्रश्न पुस्तिका से बदलवा लें । इसी प्रकार क्षतिग्रस्त, फटी हुई या त्रुटिपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका भी अन्तरीक्षक से अनुरोध कर बदलवा लें ।
13.     कक्ष अन्तरीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा प्रारम्भ के निर्धारित समय से पूर्व अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न-पुस्तिका नहीं खोली जाएगी । अनुमति के बिना प्रश्न-पुस्तिका को खोलकरप्रश्नों को पढ़ना/ओ.एम.आर. में उत्तर अंकित करना पाये जाने पर अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी ।
14.     किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी ।
15.     यदि अभ्यर्थी के पास परीक्षा में नकल करने की कोई सामग्री पकड़ी जाती है तो परीक्षा विशेष से तथा आयोग की आगामी परीक्षाओं व चयनों से अभ्यर्थी को वंचित किया जा सकता है, चाहें विहित सामग्री का प्रयोग नकल करने में किया गया हो अथवा नहीं ।
16.     उत्तर पत्रक पर व्हाइटनर, ब्लेड अथवा रबड़ आदि का प्रयोग वर्जित है । यदि ओ0एम0आर0 शीट पर व्हाइटनर, ब्लेड अथवा रबड़ का प्रयोग पाया जाता है, तो ऐसे अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन प्रथमदृष्टया ही निरस्त कर दिया जाएगा ।
17.     परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थी द्वारा अपनी प्रयुक्त प्रश्न-पुस्तिका व ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका की सभी तीनों प्रतियां अन्तरीक्षक को सौंप दी जाएंगी । कक्ष अन्तरीक्षक परीक्षा कक्ष में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों की प्रश्न-पुस्तिकाओं व ओ0 एम0 आर0 उत्तर पुस्तिका की तीनों प्रतियां एकत्रित कर गणना करेंगे व निर्धारित पैकेटों में सीलबन्द करेंगे । इन सीलबन्द पैकेटों पर परीक्षा कक्ष में उपस्थित कम से कम 02 अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर (उनके नाम व अनुक्रमांक सहित) भी कराए जाएंगे ।इस कार्यवाही के पूर्ण होने तक सभी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में ही अपनी निर्धारित सीट पर शान्तिपूर्वक बैठे रहेंगे। कक्ष अन्तरीक्षक द्वारा प्रश्न-पत्र पुस्तिकाओं व ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिकाओं की मूल प्रति व कोषागार प्रति परीक्षा कक्ष के अन्दर ही सीलबन्द किये जाने वओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका की अभ्यर्थी प्रति अभ्यर्थियों को वापस करने के उपरांत हीउन्हें परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी ।
18.     परीक्षा समाप्त होने के उपरांत अभ्यर्थी केवल ओ0 एम0 आर0 उत्तर पत्रक की तृतीय प्रति अपने साथ ले जा सकेंगे ।
19.     अभ्यर्थी किसी भी दशा में मूल ओ.एम.आर. अथवा ओ.एम.आर. की द्वितीय प्रति अथवा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ नहीं ले जाएंगे अन्यथा उनके उत्तर पत्रक का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे ।
20.     परीक्षा समाप्ति के 24 घण्टे के अन्दर सभी सीरीज की प्रश्न-पुस्तिकाएं आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के अवलोकनार्थ एवं प्रयोग हेतु अपलोड कर दी जाएगी ।
385 views लक्ष्य_भेदना , 09:56
ओपन / कमेंट
2021-08-21 12:56:27 प्रवेश पत्र - निर्देश
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा(PET) - 2021
अभ्यर्थियों हेतु विशेष सूचना
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनके द्वारा अपनी ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका में 04 अंकों का वही परीक्षा केन्द्र कोड भरा जाएगा, जो कि केन्द्र अधीक्षक द्वारा परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व घोषित किया जाएगा एवं कक्ष अन्तरीक्षक द्वारा अपने कक्ष में अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए ब्लैक बोर्ड पर अंकित किया जाएगा। प्रवेश-पत्र में उल्लिखित जिला कोड (02 अंक) व परीक्षा केन्द्र कोड (03 अंक) केवल कार्यालय के उपयोगार्थ है व इस विवरण को ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका में नहीं भरा जाना है ।
 
अन्य निर्देश
1.        अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा केन्द्र का स्थान, परीक्षा की तिथि, पाली व निर्धारित समय का भली-भाँति अवलोकन कर समझ लिया जाए । यह भी सूचित किया जाता है कि आपके आवेदन पत्र में अंकित अर्हता/पात्रता की जांच आयोग द्वारा नहीं की गई है । इस परीक्षा में आपको औपबन्धिक रूप से प्रवेश दिया जा रहा है । अतः विज्ञापन में अर्हता/पात्रता को पढ़ कर आप स्वयं सुनिश्चित कर लें और पूर्णतया पात्र होने की दशा में ही परीक्षा में सम्मिलित हों । आयोग द्वारा जांच करने पर यदि किसी भी स्तर पर आप अनर्ह/अपात्र पाये जाएगें, तो आपका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा ।
2.        परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 02 घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुँचना अनिवार्य है । परीक्षा प्रारम्भ के आधा (1/2) घण्टा पूर्व मुख्य प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जाएगा और परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात किसी भी दशा में अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । अतः परीक्षा केन्द्र पर यथा समय पहुँचना सुनिश्चित करें ।
3.        प्रत्येक अभ्यर्थी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा । किसी भी अभ्यर्थी को बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र के बाहर व केन्द्र के अन्दर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा । कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है व अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है ।
4.        परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थियों की सुरक्षा जाँच की जाएगी । अभ्यर्थीगण आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र और अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा- आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पास पोर्ट/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की दो फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा हो, लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है । अर्थात आवेदक सिर्फ प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र, पहचान पत्र की एक फोटो कापी, दो पास पोर्ट साईज फोटो तथा नीला/काला बाल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा कक्ष में जा सकता है । कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत अभ्यर्थी को हैण्ड सैनिटाईजर की छोटी बोतल भी साथ ले जाने की अनुमति होगी ।
5.        अभ्यर्थी किसी भी तरह का मोबाईल फोन, आई0पैड, पैन ड्राईव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर, किसी भी तरह की हाथ की घड़ी, कोई विद्युत सामग्री या तार, कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणियाँ, ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स आदि को लेकर परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं जा सकेगा ।
6.        परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के समय किसी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र/पहचान पत्र व उपस्थित अभ्यर्थी की फोटो में किसी प्रकार की भिन्नता अथवा विसंगति पायी जाती है, तो सुरक्षा जांच टीम द्वारा उसे परीक्षा केन्द्र की हेल्पडेस्क को संदर्भित किया जाएगा । जाँचोपरांत ऐसे अभ्यर्थी को परीक्षा में औपबंधिक रूप से सम्मिलित किये जाने अथवा न किये जाने के संबंध में केन्द्र अधीक्षक का निर्णय अन्तिम व मान्य होगा ।
7.        परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के उपरांत अभ्यर्थीगण सीधे अपने आवंटित परीक्षा कक्ष में जाएंगे और निर्धारित सीट पर बैठेंगे । केन्द्र परिसर में यत्र-तत्र भ्रमण किये जाने पर केन्द्र अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है ।
8.        अभ्यर्थीगण ओ0 एम0 आर0 उत्तर पत्रक पर अपना अनुक्रमांक/पंजीकरण संख्या, बुकलेट सीरीज,कक्ष अन्तरीक्षक द्वारा सूचित परीक्षा केन्द्र कोड (04 अंकों का), परीक्षा तिथि आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काले/नीले बॉल पॉइंट पेन से भरेंगे । इन प्रविष्टियों को त्रुटिपूर्ण ढंग से भरे जाने के कारण ओ.एम.आर. के मूल्यांकन में किसी प्रकार की विसंगति के लिए अभ्यर्थीगण स्वयं उत्तरदायी होंगे । काले/नीले बॉल पॉइंट पेन के अतिरिक्त अन्य किसी पेन का प्रयोग किये जाने पर अभ्यर्थी की ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका की जांच नहीं की जा सकेगी ।
9.        अभ्यर्थीगण ओ0 एम0 आर0
418 views लक्ष्य_भेदना , 09:56
ओपन / कमेंट
2021-08-21 10:29:15 SSC CHSL 2020 में आये सभी प्रश्नपत्रों में से सब्जेक्ट वाइज पार्ट extract और combine करके अपलोड कर दिया गया है। GK, Maths,
और reasoning पार्ट अभी हिंदी में अपलोड किया गया है, PDF अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

#पढ़ते_रहो_बढ़ते_रहो
552 viewsAdarsh Bhadauriya, 07:29
ओपन / कमेंट
2021-08-21 09:10:34
UP PET
388 views लक्ष्य_भेदना , edited  06:10
ओपन / कमेंट
2021-08-21 07:02:41
401 views लक्ष्य_भेदना , 04:02
ओपन / कमेंट
2021-08-20 09:33:32
Rajasthan #RPSC RAS Exam Date Out
203 viewsAdarsh Bhadauriya, edited  06:33
ओपन / कमेंट
2021-08-20 07:26:31
Answer it
265 views✯सत्या_पंडित✯ 𝐀𝐫𝐦𝐲 𝐋𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐁𝐨𝐲 , 04:26
ओपन / कमेंट
2021-08-20 06:37:34 मुफ्त टैबलेट या स्मार्टफोन पाने के लिए अपना आय प्रमाण पुनर्जीवित/संसोधित करा लें
वार्षिक आय 1.5 लाख/ 2 लाख तक बालों को ही सुविधा का लाभ मिलपाना संभव होगा ,,
310 views लक्ष्य_भेदना , 03:37
ओपन / कमेंट
2021-08-20 06:16:12 शिक्षा जगत की प्रमुख ख़बरें
326 views लक्ष्य_भेदना , 03:16
ओपन / कमेंट
2021-08-20 06:15:55
324 views लक्ष्य_भेदना , 03:15
ओपन / कमेंट