Get Mystery Box with random crypto!

GOVERNMENT EXAMS NOTES

टेलीग्राम चैनल का लोगो ssc_cgl_chsl_mts_gd — GOVERNMENT EXAMS NOTES G
टेलीग्राम चैनल का लोगो ssc_cgl_chsl_mts_gd — GOVERNMENT EXAMS NOTES
चैनल का पता: @ssc_cgl_chsl_mts_gd
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 14.06K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #RRB, #NTPC, #IBPS, #SBI, #Defence, #Police, #RBI #SEBI etc
♠️ Disclaimer:-
https://telegra.ph/Disclaimer-08-31
🔴1 Lakh Members🔴
PROMOTION👉 @GroupAdminContact_bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 5

2023-02-23 21:43:22
आगरा शहर को किसने बनाया?

Who made Agra City?
514 views18:43
ओपन / कमेंट
2023-02-20 21:20:24 20 February 2023 Current Affairs

Q.1. हाल ही में कैबिनेट ने कहाँ ‘शिंकू ला टनल’ के निर्माण को मंजूरी दी है ?
Ans:- लद्दाख

Q.2. हाल ही में T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज कौन बनीं हैं ?
Ans:-दीप्ति शर्मा

Q.3. हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल टेक समिट कहाँ आयोजित होगा ?
Ans:-विशाखापट्टनम

Q.4. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 'जल जन अभियान' का वर्चुअली उद्घाटन किया है ?
Ans:- राजस्थान

Q.5. हाल ही में किसने नेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप जीती है ?
Ans:- अक्षदीप सिंह , प्रियंका गोस्वामी

Q.6. हाल ही में भारत अमेरिका संयुक्त अभ्यास ‘तारकश’ का छठा संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है ?
Ans:- चेन्नई

Q. 7. हाल ही में 'वर्ल्ड बैंक' के चीफ ने इस्तीफा दिया है उनका नाम क्या है ?
Ans:-डेविड मालपास 

Q8. हाल ही में जस्टिस सोनिया गोकानी किस राज्य के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनीं हैं ? 
Ans
:- गुजरात

Q.9. हाल ही में भारत और किस देश ने वीजा छूट पर समझौता किया है?
Ans
:- फिज

Q.10. हाल ही में दुनियां का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर कौनसा बना है ?
Ans
:-मुंब

Q.11. हाल ही में किसे केरल के कक्कट्टिल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans
:- सुभाष चंद्रन

Q.12. हाल ही में G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित होगी ? 
Ans
:- खजुराहो

 Q.13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट का 18.3% शिक्षा के लिए आवंटित किया है ?
Ans
:- बिहा

Q.14. हाल ही में Boeing ने भारत में कहाँ अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर लांच किया है ?
Ans
:- गुरुग्राम 

Q.15. हाल ही में किस कंपनी ने दुनियां का पहला सैटेलाइट आधारित टू वे मैसेजिंग सिस्टम लांच किया है ? 
Ans
:- क्वालकॉम

𝗝𝗢𝗜𝗡
@Current_Affairs_Point
        𝗦𝘂𝗽𝗽𝗼𝗿𝘁 𝘂𝘀
675 views18:20
ओपन / कमेंट
2023-02-16 21:13:00
2024 पैरालिम्पिक कहाँ खेले जाएँगे ?
320 views18:13
ओपन / कमेंट
2023-02-16 19:22:34 ब्रिटिश भारत के महत्वपूर्ण अधिनियम


1773 ई. का रेग्‍यूलेटिंग एक्ट:
इस एक्ट के अंतर्गत कलकत्ता प्रेसिडेंसी में एक ऐसी सरकार स्थापित की गई, जिसमें गवर्नर जनरल और उसकी परिषद के चार सदस्य थे, जो अपनी सत्ता का उपयोग संयुक्त रूप से करते थे।
इसकी मुख्य बातें इस प्रकार हैं -
(i) कंपनी के शासन पर संसदीय नियंत्रण स्थापित किया गया.
(ii) बंगाल के गवर्नर को तीनों प्रेसिडेंसियों का जनरल नियुक्त किया गया.
(iii) कलकत्ता में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गई।

2. 1784 ई. का पिट्स इंडिया एक्ट: इस एक्ट के द्वारा दोहरे प्रशासन का प्रारंभ हुआ-
(i) कोर्ट ऑफ़ डायरेक्टर्स - व्यापारिक मामलों के लिए
(ii) बोर्ड ऑफ़ कंट्रोलर- राजनीतिक मामलों के लिए.

3. 1793 ई. का चार्टर अधिनियम: इसके द्वारा नियंत्रण बोर्ड के सदस्यों तथा कर्मचारियों के वेतन आदि को भारतीय राजस्व में से देने की व्‍यवस्‍था की गई.

4. 1813 ई. का चार्टर अधिनियम: इसके द्वारा (i) कंपनी के अधिकार-पत्र को 20 सालों के लिए बढ़ा दिया गया.
(ii) कंपनी के भारत के साथ व्यापर करने के एकाधिकार को छीन लिया गया. लेकिन उसे चीन के साथ व्यापर और पूर्वी देशों के साथ चाय के व्यापार के संबंध में 20 सालों के लिए एकाधिकार प्राप्त रहा
(iii) कुछ सीमाओं के अधीन सभी ब्रिटिश नागरिकों के लिए भारत के साथ व्यापार खोल दिया गया।

5. 1833 ई. का चार्टर अधिनियम: इसके द्वारा (i) कंपनी के व्यापारिक अधिकार पूर्णतः समाप्त कर दिए गए।
(ii) अब कंपनी का कार्य ब्रिटिश सरकार की ओर से मात्र भारत का शासन करना रह गया
(iii) बंगालग के गवर्नर जरनल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा
(iv) भारतीय कानूनों का वर्गीकरण किया गया तथा इस कार्य के लिए विधि आयोग की नियुक्ति की व्यवस्था की गई.

6. 1853 ई. का चार्टर अधिनियम: इस अधिनियम के द्वारा सेवाओं में नामजदगी का सिद्धांत समाप्त कर कंपनी के महत्वपूर्ण पदों को प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर भरने की व्यवस्था की गई।

7. 1858 ई. का चार्टर अधिनियम:
(i) भारत का शासन कंपनी से लेकर ब्रिटिश क्राउन के हाथों सौंपा गया.
(ii) भारत में मंत्री-पद की व्यवस्था की गई।
(iii) 15 सदस्यों की भारत-परिषद का सृजन हुआ
(iv) भारतीय मामलों पर ब्रिटिश संसद का सीधा नियंत्रण स्थापित किया गया.

8. 1861 ई. का भारत शासन अधिनियम: गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी परिषद का विस्तार किया गया।
(ii) विभागीय प्रणाली का प्रारंभ हुआ, (iii) गवर्नर जनरल को पहली बार अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई।
(iv) गवर्नर जरनल को बंगाल, उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रांत और पंजाब में विधान परिषद स्थापित करने की शक्ति प्रदान की गई.
742 viewsedited  16:22
ओपन / कमेंट
2023-02-13 20:58:17 दैनिक सामान्य ज्ञान

प्रश्‍न 1. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
उत्तर – अनाईमुडी

प्रश्‍न 2. सतपुड़ा की रानी किस हिल स्टेशन को कहा जाता है ?
उत्तर – पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)

प्रश्‍न 3. लोकतक एक क्या है ?
उत्तर – झील

प्रश्‍न 4. सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन-सी है ?
उत्तर – गोविंद सागर

प्रश्‍न 5. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है ?
उत्तर – कावेरी

प्रश्‍न 6. बालटोडा हिमनद कहाँ स्थित है ?
उत्तर – काराकोरम पवर्तमाला

प्रश्‍न 7. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है ?
उत्तर – जोग जलप्रपात

प्रश्‍न 8. ऊँचे क्षेत्रों में लेटोराइट मिट्टी किससे बनी होती है ?
उत्तर – अम्लीय

प्रश्‍न 9. लैटेराइट मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – आर्द्र और शुष्क जलवायु वाले उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में।

प्रश्‍न 10. भारत के उत्तरी मैदानों की मिट्टी सामान्यत: कैसे बनती है ?
उत्तर – तालोचन द्वारा

प्रश्‍न 11. भारत का सबसे लंबा बांध कौन-सा है?
उत्तर – हीराकुंड बांध

प्रश्‍न 12. सलाल जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है ?
उत्तर – जम्मू कश्मीर

प्रश्‍न 13. मुल्लईपियरियार बांध का झगड़ा किन राज्यों के बीच है ?
उत्तर – तमिलनाडु और केरल

प्रश्‍न 14. भारत में बिजली की लगातार कमी क्यों हो रही है ?
उत्तर – क्योंकि बिजली की मांग बढ़ती जा रही है, जबकि इसका उत्पादन और वितरण नहीं बढ़ा है।

प्रश्‍न 15. किशनगंगा परियोजना भारत और किसके बीच विवाद का मुख्य कारण है ?
उत्तर – पाकिस्तान

प्रश्‍न 16. कोयले से व्यावसायिक रूप से उत्पादित ऊर्जा क्या कहलाती है ?
उत्तर – तापीय ऊर्जा

प्रश्‍न 17. तालचर किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
उत्तर – भारी जल संयंत्र

प्रश्‍न 18. राउरकेला स्टील प्लांट के सबसे नजदीक कौन-सा समुद्री बंदरगाह है ?
उत्तर – पारादीप बंदरगाह

प्रश्‍न 19. भारत के पूर्वी तट पर कौन-सा बंदरगाह स्थित है ?
उत्तर – पारादीप और हल्दिया

प्रश्‍न 20. कांडला बंदरगाह कहाँ स्थित है ?
उत्तर – कच्छ की खाड़ी
140 viewsedited  17:58
ओपन / कमेंट
2023-02-12 08:57:28
आप किस राज्य से हैं

कृपया विकल्प चुनिए
फ्री स्टडी़ मटेरियल आपके प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सिर्फ एक क्लिक पर
548 views05:57
ओपन / कमेंट
2023-02-09 20:38:27
विजय घाट किस व्यक्ति का समाधि स्थल है?
118 views17:38
ओपन / कमेंट
2023-02-09 20:26:30 OFFER SIRF AAJ KE LIYE

FOR MAXIMUM DISCOUNT

USE TestBook Code :- WZ6GEM
126 views17:26
ओपन / कमेंट
2023-02-09 17:26:26 CGL PRE RESULT 2022

𝗝𝗢𝗜𝗡
@SSC_CGL_CHSL_MTS_GD
𝗦𝘂𝗽𝗽𝗼𝗿𝘁 𝘂𝘀
999 viewsedited  14:26
ओपन / कमेंट
2023-02-05 13:31:50 Any query send me @guptaraushan
101 views10:31
ओपन / कमेंट