Get Mystery Box with random crypto!

12 August 2021 Current Affairs 1. भारत में 2031 तक परमाणु ऊ | sarkariprep.in

12 August 2021 Current Affairs

1. भारत में 2031 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाकर कितने मेगावाट करने की घोषणा की है ?
Ans. 22,480 मेगावाट

2. किस केंद्र शासित प्रदेश के द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए "इनर लाइन परमिट" को खत्म कर दिया है ?
Ans. लद्दाख़

3. किसने खाद्य तेल के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए "नेशनल एडिबल मिशन-ऑयल पाम" की घोषणा की है ?
Ans. नरेंद्र मोदी

4. किस देश ने तिब्बत के ल्हासा हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल खोला है ?
Ans. चीन

5. आईपीसीसी ने "Climate Change 2021: The Physical Science Basis" शीर्षक से अपनी कौनसी मूल्यांकन रिपोर्ट प्रकाशित की है ?
Ans. छठी

6. किस युद्ध नायक और महावीर चक्र से सम्मानित कमोडोर कासरगोड पट्टानाशेट्टी गोपाल राव का निधन हो गया है ?
Ans. 1971

7. किस राज्य सरकार ने "काकोरी कांड" का नाम बदलकर "काकोरी ट्रेन एक्शन" कर दिया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश सरकार

8. किस मंत्रालय के द्वारा भारत का पहला इंटरनेट गवर्नेस फोरम आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी है ?
Ana. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

9. चुनावी कैंडिडेट का आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक न करने पर किसने बीजेपी और कांग्रेस समेत 8 दलों पर जुर्माना लगाया है ?
Ans. सुप्रीम कोर्ट

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले भारत के कौन से प्रधानमंत्री बन गए है ?
Ans. पहले

■ Share जरूर करें ....

#Sarkariprep #gk