Get Mystery Box with random crypto!

सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर होगी भर्ती:3 सितंबर से शुरू हो | RNS Education News

सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर होगी भर्ती:3 सितंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया; RPSC ने जारी किया विज्ञापन, 2 अक्टूबर आखिरी तारीख


जॉइन टेलीग्राम चैनल

https://t.me/RNS_EducationNews1


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी ) के लिए सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो रही है। आयोग ने गुरुवार को इस भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग की ओर से जारी पदों के विवरण में जानकारी दी गई है कि इन 43 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 17, SC वर्ग के लिए 5, ST वर्ग के लिए 9, OBC के लिए 6, EWS के लिए 4 और MBC के लिए 2 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए MA अर्थशास्त्र या MA स्टेटिस्टिक्स, MA गणित, M.Com विद स्टेटिस्टिक्स, M.Sc. (एग्रीकल्चर) विद स्टेटिस्टिक्स सेकेंड डिवीजन शैक्षिक योग्यता मांगी गई है।


शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष से कम आयु निर्धारित की गई है। नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा।

परीक्षा योजना एवं पाठयक्रम
आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि इन पदों के लिए परीक्षा स्थान व तारीख के संबंध में अगले कुछ दिनों में सूचित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव रूप में ऑनलाइन या ऑफलाइन ली जाएगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। स्क्रूटनी परीक्षा का विस्तृत पाठयक्रम आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।

3 सितंबर से आवेदन
इन पदों के लिए 3 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे। अभ्यर्थी 2 अक्टूबर की रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकेंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए, OBC, MBC व EWS के लिए 250 रुपए और निशक्तजन व TSP क्षेत्र के SC, ST व बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदि जाति के लिए 150 रुपए शुल्क तय किया गया है।