Get Mystery Box with random crypto!

अरे भाई बस ये फलाना मास्टर, कोर्स या किताब मिल जाए तो बस CGL t | Qmaths

अरे भाई बस ये फलाना मास्टर, कोर्स या किताब मिल जाए तो बस CGL to यूं निकाल लूंगा (मजे ही मजे)..

अरे बस ये वाला कोर्स या बुक फ्री में मिल जाए तो परीक्षा यूं निकाल लूंगा (मजे ही मजे)..

इस बार उतना अच्छे से तैयारी नहीं हो पाया, बस एक बार ढंग से पढ़ लूंगा तो फिर परीक्षा यूं निकाल लूंगा, तेरे भाई के आगे कोई टिक सकता है क्या (मजे ही मजे)..

फलाना प्रॉब्लम है, धिमकाना प्रॉब्लम है, इनसे निपट कर पढूंगा फिर तो परीक्षा यूं निकाल लूंगा (मजे ही मजे)..

भाई, जिस भी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हो, कभी नहीं होगा, कोई चमत्कार नहीं होने वाला, तुम्हारे तरह के सपने 30 लाख लोग देखते हैं, पर पूरा सिर्फ 8k का होता है, उसपर भी सिलेक्टेड वाले अलग से सीट खाते हैं..

नौकरी चहिए, परीक्षा क्लीयर करना है, तो सबसे पहले, अगर मगर, संदेह वगैरह से खुद को दूर रखिए, बिल्कुल मानता हूं की अच्छे गाइडेंस, कोर्स, बुक्स से बहुत हेल्प मिलती है, और आजकल तो मास्टरों में भी स्टूडेंट्स से ज्यादा कंपटीशन चल रहा है, तो सामग्री काफी सस्ती भी मिलती है।

कोई कोर्स चहिए, आर्थिक स्थिती संदीप भैया जैसी है, थोड़ी मेहनत करो, थोड़ा सा पैसा ही लगता है, कमाओ और इन्वेस्ट करो, ये टेली में बस सामग्री इकठ्ठा होता है, 10 कोर्स, 1000 PDFs यूं ही पड़े रहते हैं, थोड़ा खुद के स्वाभिमान को भी इज्जत दो, मेहनत करो, और जो चाहिए हांसिल करो..

कोई मसीहा नहीं आने वाला, कोई चमत्कार नहीं होने वाला, जो होना है, जो करना है आपको खुद ही करना है, फर्क नही पड़ता आप गरीब हैं, आपके पर्सनल लाइफ में क्या प्राब्लम चल रहें हैं, आपको इन सब के बावजूद परीक्षा क्लीयर करना है, तो वो "एक्स्ट्रा एफर्ट" आपको खुद ही देना होगा...

जहां चाह है, वहा राह है, आप कैसे भी पढ़ें, पर पढ़ें। सामग्री कैसे भी मिली हो, पर पढ़ना जरूरी है, बस इकठ्ठा नहीं करना है, आपको आपके कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना ही होगा, आखिरी अटेम्प्ट मान कर जी जान लगा दो, अपना बेस्ट से ज्यादा दो। ये कंपटीशन है, ये रेस है, आपको दूसरों से आगे निकलना ही होगा, कोई और ऑप्शन नहीं है, और इसके लिए आपको दूसरों से ज्यादा मेहनत, सही तरीके से मेहनत और परसिस्टेंट मेहनत करना होगा, मोटिवेशन और जोश में आकर किया मेहनत 2-4 दिन बाद फीका पड़ने लगता है, आपका motivation आपके ही अंदर है, नहीं है आग अंदर तो नही होना है कुछ, समय व्यर्थ ना करो..!!

पढ़ते रहो, आपके अपने, निखिल भईया