Get Mystery Box with random crypto!

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, यह बस एक भ्रम है, जो शुरू श | Qmaths

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, यह बस एक भ्रम है, जो शुरू शुरू में अच्छा लगता है, पर जब आप शॉर्टकट के दलदल में फंसते हैं, तब जाकर आँख खुलती है कि कड़ी और लगातार मेहनत का कोई विकल्प नहीं।

उदाहरण के लिये जब आप गणित के शॉर्ट ट्रिक पढ़ते है, बड़ा मज़ा आता है, 1 में सबसे ज़्यादा मज़ा, 10 में भी मज़ा, 100 में मज़ा थोड़ा कम होने लगता है, जब 1000 से ज्यादा शॉर्ट ट्रिक याद करना पड़ता है, तो परीक्षा भवन में ये ट्रिक्स, "मैं कौन हूं, मैं कहां हूं, मुझे कुछ याद नहीं आ रहा" वाले सदमें में खो जाता है।

इसके उलट जब आप जबरदस्त प्रैक्टिस करते हैं, सवालों को बार बार करते हैं, आप खुद समझ जाते हैं, की किस स्टेप को स्किप किया जा सकता है, और कम से कम समय में, या आपके अपने बनाए ट्रिक से ये कैसे चंद सेकेंड्स में सॉल्व किया जा सकता है। अगेन, मेहनत आपको खुद ही करना होगा, तभी आपकी ये अड़ियल सफलता आपके पास आयेगी..

अभी CGL ko 6 महीने हैं, जबर मेहनत कीजिये, खुद को अभी से बिना समय गवाएं तैयार कीजिए, या फिर रहने दीजिए, तैयारी करना है तो पूरा तन मन और continuity se कीजिए वरना व्यर्थ है सब, रिजल्ट आपको शॉर्टकट तरीके से बताएगा कि "ओ कैंडिडेट, अगले साल आना"..!!

पढ़ते रहिए, आपका अपना निखिल भईया