Get Mystery Box with random crypto!

नदियों की रोचक जानकारी भूगोल (GK) 1.  यमुना नदी का उदगम स्थल | OR JAAT MOTIVATION

नदियों की रोचक जानकारी भूगोल (GK)

1.  यमुना नदी का उदगम स्थल कहाँ से है ?
Ans ➞ यमुनोत्री हिमानी

2. ताप्ती नदी किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➞ मध्यप्रदेश में

3. गंगा नदी का उदगम स्थल कहाँ से है ?
Ans ➞ गंगोत्री से

4. गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?
Ans ➞ देवप्रयाग के बाद । जहां अलकनंदा और भागीरथी आपस में मिलती है, और
हरिद्वार के निकट मैदानी भाग में पहुंचती है ।

5. गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है ?
Ans ➞ बांग्लादेश

6. सिंधु भारत में किस राज्य से होकर बहती है ?
Ans ➞ जम्मू-कश्मीर

7. भारत और पाकिस्तान के बीच संधि जलसंधि कब हुआ था ?
Ans ➞ 1960 ई. (भारत इस नदी का 20 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल कर सकता है)

8. अलकनंदा का उद्गम स्त्रोत क्या है ?
Ans ➞ बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी (अलकापुरी हिमनद)

9. झेलम नदी का मुहाना किस नदी पर है ?
Ans ➞ चिनाब नदी पर

10. सोन नदी का उदगम स्थल कहाँ से है ?
Ans ➞ अमरकंटक की पहाड़ी से

11. नर्मदा नदी कहाँ जाकर मिलती है ?
Ans ➞ खंभात की खाड़ी

12. पेरियार नदी कहाँ स्थित है ?
Ans ➞ केरल में

13. गंगोत्री कहां स्थित है, और इसकी ऊंचाई कितनी है ?
Ans ➞ उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3900 किमी की ऊंचाई पर गोमुख के निकट स्थित है |

14. भागीरथी नाम से गंगा को कहां बुलाया जाता है ?
Ans ➞ गंगोत्री के पास (यह हिमानी गंगा का उद्गम स्थल है)

15. गंडक का उदगम स्थल कहाँ से है ?
Ans ➞ नेपाल से

●▬▬▬▬▬ ۩۞۩ ▬▬▬▬●
Join ➦
@orjaat
●▬▬▬▬▬ ۩۞۩ ▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
      Share & Support Us