Get Mystery Box with random crypto!

HINDI NEWSPAPER

टेलीग्राम चैनल का लोगो ias_pcs_hindi — HINDI NEWSPAPER H
टेलीग्राम चैनल का लोगो ias_pcs_hindi — HINDI NEWSPAPER
चैनल का पता: @ias_pcs_hindi
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 13
चैनल से विवरण

* हमारे छोटे से परिवार में आप लोगों का स्वागत है *
CONTACT - 👇👇👇👇👇👇👇
👉 @Patnanewspaperadmin 👈
🖕🖕🖕🖕🖕🖕👆👆
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Ratings & Reviews

2.67

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 5

2021-05-23 05:35:11 , भारत के प्रधान मंत्री
भारत के वास्तविक प्रमुख (डी वास्तविक)
Ans: प्रधान मंत्री

प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
उत्तर: अनुच्छेद 75

कैबिनेट आर्क का कीस्टोन
Ans: प्रधान मंत्री

संवैधानिक प्रमुख को 'समानों के बीच प्रथम' (प्राइमस इंटर पेरेस) के रूप में वर्णित किया गया है।
Ans: प्रधान मंत्री

एक व्यक्ति जो संसद का सदस्य नहीं है, उसे प्रधान मंत्री नियुक्त किया जा सकता है लेकिन उसे संसद सदस्य बनना चाहिए
Ans: छह महीने

प्रधानमंत्री का सदस्य होना चाहिए
Ans: लोकसभा या राज्यसभा
प्रधानमंत्री के पद की शपथ दिलाई जाती है
उत्तर: राष्ट्रपति

प्रधान मंत्री का कार्यकाल होता है
Ans: 5 साल
मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करता है
Ans: प्रधान मंत्री

एनआईटीआई अयोग, राष्ट्रीय विकास परिषद और अंतरराज्यीय परिषद के पदेन अध्यक्ष
Ans: प्रधान मंत्री

आत्मविश्वास प्रस्ताव द्वारा प्रस्तुत किया जाता है
Ans: प्रधान मंत्री

महान्यायवादी, नियंत्रक और महालेखा परीक्षक, UPSC अध्यक्ष, चुनाव आयुक्तों, कैबिनेट मंत्रियों आदि जैसे कार्यालयों में नियुक्तियों पर राष्ट्रपति द्वारा सलाह दी जाती है
Ans: प्रधान मंत्री

प्रधान मंत्री अपने इस्तीफे पत्र को संबोधित करके इस्तीफा दे सकते हैं
उत्तर: राष्ट्रपति

एक लोकतांत्रिक संसद की वास्तविक शक्ति निहित है
Ans: प्रधान मंत्री

प्रधान मंत्री का आधिकारिक निवास
Ans: No.7 रेस कोर्स रोड (नया नाम - 7 लोक कल्याण

* कार्यवाहक मंत्रालय के प्रमुख
Ans: प्रधान मंत्रीमंत्र
130 viewsDeepika Singh, 02:35
ओपन / कमेंट
2021-05-23 05:34:39 , #Polity_question_answer

प्रश्न : संविधान के प्रारूप पर कितने दिन बहस हुई
Question : How many days debate on the draft constitution

उत्तर : 114 दिन
Answer : 114 days

प्रश्न : संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए
Question : How many sessions were held in the Constituent Assembly

उत्तर : 12
Answer : 12

प्रश्न : संविधान सभा को भारतीय संसद में कब परिवर्तित किया गया था
Question : When the Constituent Assembly was changed into the Indian Parliament

उत्तर : 24 जनवरी 1950 को
Answer : On 24 January 1950

प्रश्न : भारत कब गणतंत्र बना
Question : When did India become a republic

उत्तर : 26 जनवरी 1950 को
Answer : On 26 January 1950

प्रश्न : 26 जनवरी 1950 को संविधान को लागू करने के लिए क्या कारण थे
Question : What was the reason for applying the Constitution on January 26, 1950

उत्तर : 26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रथम स्वाधीनता दिवस मनाया गया था
Answer : First Independence Day was celebrated by the Indian National Congress on January 26, 1930.

प्रश्न : संविधान सभा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को मान्यता कब दी गई
Question : When the Indian National Flag was recognized by the Constituent Assembly

उत्तर : 22 जुलाई 1947 को
Answer : On July 22, 1947

प्रश्न : राष्ट्रपति को अधिकारिक रूप में कब मान्यता मिली
Question : How the President was officially recognized

उत्तर : 26 जनवरी 1950 को
Answer : On 26 January 1950

प्रश्न : भारत के राष्ट्रीय गान को अधिकारिक मान्यता किस दिन प्राप्त हुई
Question : On which day was the official recognition of the National Anthem of India

उत्तर : 24 जनवरी 1950 को
Answer : On 24 January 1950
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join Study materials #Magazine #Current_affairs for #UPSC #BPSC #UPPCS

@Answer_Writing
@Ethics_Hindi
@EssayHindi
@Geography_hindi

wants to Administrate this channel & above Grp contact @Ad_iasbot

FB|Twitter ID @imVikramkr
Quora: qr.ae/TWKlcB
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
115 viewsDeepika Singh, 02:34
ओपन / कमेंट
2021-05-23 05:33:24 , Indian Polity One Liner Question

प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में कहा गया है कि ”संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्‍ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम क्रमश: राज्‍य सभा और लोक सभा होंगे? उत्‍तर – अनुच्‍देद 79 में

प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद के तहत सर्वोच्‍च न्‍यायालय को यह अधिकार दिया गया है कि सैनिक न्‍यायालय को छोड़कर वह भारत के अन्‍य किसीन्‍यायालय अथवा न्‍यायमण्‍डल के निर्णय के विरूद्ध सर्वोच्‍च न्‍यायालय में अपील करने की अनुमति प्रदानकर दे
उत्‍तर – अनुच्‍छेद 135 के अनुसार

प्रश्‍न – किस संविधान संशोधनके माध्‍यम से व्‍यवस्‍था की गई है कि अब राज्‍यों को प्रत्‍यक्ष केन्‍द्रीय करोंसे प्राप्‍त कुल धनराशि का 29 प्रतिशत हिस्‍सा मिलेगा?
उत्‍तर – 80वें संविधान संशोधन (2000 ई) यह संविधान संशोधन अधिनियम 1 अप्रैल, 1996 से लागू)

प्रश्‍न – किस महाधिकारी को अपने कर्तव्‍यों के पालन में भारत के राज्‍य क्षेत्र में सभी न्‍यायालयों में उपस्थित होने का अधिकार प्रदान किया गया है?
उत्‍तर – महान्‍यायवादी की

प्रश्‍न – संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति (Drafting Committee) का गठन कब किया गया?
उत्‍तर – 29 अगस्‍त 1947 केा

प्रश्‍न – संविधान सभा का अन्तिम दिन
कौन सा था, जिस दिन संविधान सभा के सदस्‍यों ने संविधान पर हस्‍ताक्षर किए?
उत्‍तर – 24 जनवरी, 1950

प्रश्‍न – संविधान सभा को अन्‍तरिम संसद में किस दिन परिवर्तित किया गया?
उत्‍तर – 26 जनवरी, 1950

प्रश्‍न – यदि कोई व्‍यक्ति अपनी इच्‍छा से विदेशी राज्‍य की नागरिकता अर्जित कर लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता का क्‍या होता है?
उत्‍तर – भारतीय नागरिकता स्‍वत: समाप्‍त हो जाती है।

प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद द्वारा भारतीय नागरिकों को 6 प्रकार की स्‍वतंत्रताएं प्रदान की गई है?
उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19 के द्वारा

प्रश्‍न – धन विधेयक पर राज्‍यसभा की मृत्‍यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?
उत्‍तर – केवल सिफारिशी अधिकार

प्रश्‍न – भारत के किन राष्‍ट्रपतियों की मृत्‍यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?
उत्‍तर – डॉ. जाकिर हुसैन तथा फखरूद्दीन अली अहमद की

प्रश्‍न – राज्‍य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान कौन होता है मुख्‍यमंत्री अथवा राज्‍यपाल?
उत्‍तर – राज्‍यपाल
108 viewsDeepika Singh, 02:33
ओपन / कमेंट
2021-05-23 05:33:05 , PART -1 संविधान के अनुच्छेद!

Q_1. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां हैं ?
[A] 378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[B] 390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[C] 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां
[D] 398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां

Q_2. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
[JPSC, 2003]
[A] 390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियां
[B] 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां
[C] 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां
[D] 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां

Q_3. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है -
[A] 356
[B] 448
[C] 404
[D] इनमें से कोई नहीं

Q_4. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?
[A] अनुच्छेद-1
[B] अनुच्छेद-2
[C] अनुच्छेद-3
[D] अनुच्छेद-4

Q_5. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
[SSC, 2002]
[A] परिसंघ
[B] महासंघ
[C] परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
[D] राज्यों का संघ

Q_6. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?
[A] अनुच्छेद 1-5
[B] अनुच्छेद 5-11
[C] अनुच्छेद 12-35
[D] अनुच्छेद 36-51

Q_7. निम्न में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है
[RRB TC 2004]
[A] अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा
[B] अनुच्छेद 12 से 30 तक द्वारा
[C] अनुच्छेद 15 से 35 तक द्वारा
[D] अनुच्छेद 14 से 32 तक द्वारा

Q_8. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन - सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?
[A] अनुच्छेद 14
[B] अनुच्छेद 16
[C] अनुच्छेद 17
[D] अनुच्छेद 23

Q_9. भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं
[SSC, 2013]
[A] अनुच्छेद-15
[B] अनुच्छेद-16
[C] अनुच्छेद-17
[D] अनुच्छेद-18

Q_10. भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
[CgPSC, 2012]
[A] अनुच्छेद 52
[B] अनुच्छेद 54
[C] अनुच्छेद 55
[D] अनुच्छेद 57
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
join @ias_pcs_hindi
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
102 viewsDeepika Singh, 02:33
ओपन / कमेंट
2021-05-23 05:32:07 , भारतीय संविधान के अनुच्छेद प्रश्न

1.‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है? [MPPCS (Pre)]

(A) अनुच्छेद-48 A

(B) अनुच्छेद-51 A

(C) अनुच्छेद-56

(D) अनुच्छेद-21

(Ans : A)

2.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है? [ITI]

(A) अनुच्छेद-310

(B) अनुच्छेद-311

(C) अनुच्छेद-312

(D) अनुच्छेद-315

(Ans : B)

3.केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है? [SSC]

(A) अनुच्छेद 256-263

(B) अनुच्छेद 352-356

(C) अनुच्छेद 250-280

(D) इनमें से कोई नहीं

(Ans : A)

4.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है? [MPPSC]

(A) अनुच्छेद-50 A

(B) अनुच्छेद-51 A

(C) अनुच्छेद-49 A

(D) अनुच्छेद-52 A

(Ans : B)

5.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है? [RRB]

(A) अनुच्छेद-349

(B) अनुच्छेद-350

(C) अनुच्छेद-350 A

(D) अनुच्छेद-351

(Ans : C)

6. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है? [SSC]

(A) अनुच्छेद 330

(B) अनुच्छेद-336

(C) अनुच्छेद-343

(D) अनुच्छेद-351

(Ans : D)

7.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंयायत के संगठन का निर्देश देता है? [GIC]

(A) अनुच्छेद-32

(B) अनुच्छेद-40

(C) अनुच्छेद-48

(D) अनुच्छेद-78

(Ans : B)

8.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है? [Jharkhand Police]

(A) अनुच्छेद-85

(B) अनुच्छेद-95

(C) अनुच्छेद-356

(D) अनुच्छेद-365

(Ans : A)

9.संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है? [RRB]

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-355

(Ans : D)

10.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है? [Constable]

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-361

(Ans : A)

11.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है? [ITI]

(A) अनुच्छेद-249

(B) अनुच्छेद-280

(C) अनुच्छेद-368

(D) अनुच्छेद-370

(Ans : B)

12.भारतीय संविधान के मूल संविधान को कितने भागों में विभक्त किया गया था? [GIC]

(A) 18 भाग

(B) 19 भाग

(C) 20 भाग

(D) 22 भाग

(Ans : D)

13.अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है? [RPSC]

(A) वित्तीय आपात

(B) राष्ट्रीय आपात

(C) राष्ट्रपति शासन

(D) संविधान संशोधन

(Ans : C)

14.संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है? [B.Ed.]

(A) अनुच्छेद 320

(B) अनुच्छेद 322

(C) अनुच्छेद 324

(D) अनुच्छेद 325

(Ans : A)

15. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है? [PSC (Pre)]

(A) अनुच्छेद-349

(B) अनुच्छेद-350

(C) अनुच्छेद-350 A

(D) अनुच्छेद-351

(Ans : C)

16.संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है? [MPPSC]

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-355

(Ans : C)

17.किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है किस संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी? [LIC (ADO)]

(A) अनुच्छेद-324

(B) अनुच्छेद-343

(C) अनुच्छेद-352

(D) अनुच्छेद-371

(Ans : B)

18.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? [BPSC]

(A) अनुच्छेद 243 (I)

(B) अनुच्छेद 345 (i)

(C) अनुच्छेद 346 (i)

(D) अनुच्छेद 348 (i)

(Ans : A)

19.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है? [IAS (Pre)]

(A) अनुच्छेद-369

(B) अनुच्छेद-370

(C) अनुच्छेद-371

(D) अनुच्छेद-372

(Ans : C)

20.वर्तमान में भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है? [GIC]

(A) 21

(B) 22

(C) 23

(D) 24

(Ans : B)

--------------------------------------------------------
Join @ias_pcs_hindi
दोस्तों को शेयर करें
113 viewsDeepika Singh, 02:32
ओपन / कमेंट
2021-05-23 05:31:24 , #Polity_question_answer

प्रश्न : संविधान के प्रारूप पर कितने दिन बहस हुई
Question : How many days debate on the draft constitution

उत्तर : 114 दिन
Answer : 114 days

प्रश्न : संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए
Question : How many sessions were held in the Constituent Assembly

उत्तर : 12
Answer : 12

प्रश्न : संविधान सभा को भारतीय संसद में कब परिवर्तित किया गया था
Question : When the Constituent Assembly was changed into the Indian Parliament

उत्तर : 24 जनवरी 1950 को
Answer : On 24 January 1950

प्रश्न : भारत कब गणतंत्र बना
Question : When did India become a republic

उत्तर : 26 जनवरी 1950 को
Answer : On 26 January 1950

प्रश्न : 26 जनवरी 1950 को संविधान को लागू करने के लिए क्या कारण थे
Question : What was the reason for applying the Constitution on January 26, 1950

उत्तर : 26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रथम स्वाधीनता दिवस मनाया गया था
Answer : First Independence Day was celebrated by the Indian National Congress on January 26, 1930.

प्रश्न : संविधान सभा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को मान्यता कब दी गई
Question : When the Indian National Flag was recognized by the Constituent Assembly

उत्तर : 22 जुलाई 1947 को
Answer : On July 22, 1947

प्रश्न : राष्ट्रपति को अधिकारिक रूप में कब मान्यता मिली
Question : How the President was officially recognized

उत्तर : 26 जनवरी 1950 को
Answer : On 26 January 1950

प्रश्न : भारत के राष्ट्रीय गान को अधिकारिक मान्यता किस दिन प्राप्त हुई
Question : On which day was the official recognition of the National Anthem of India

उत्तर : 24 जनवरी 1950 को
Answer : On 24 January 1950
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join @ias_pcs_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
112 viewsDeepika Singh, 02:31
ओपन / कमेंट
2021-05-23 05:30:16 , पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र/Major areas of priority in Five Year Plans

1 पंचवर्षीय योजना (1951-56) - कृषि की प्राथमिकता। / 1st Five Year Plan (1951-56) - Priority of Agriculture.

2 पंचवर्षीय योजना (1956-61) - उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता। / 2 Five Year Plan (1956-61) - Priority of Industry Sector.

3 पंचवर्षीय योजना (1961-66) - कृषि और उद्योग। /3 Five Year Plan (1961–66) - Agriculture and Industry.

4 पंचवर्षीय योजना (1969-74) - न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया। / 4 Five Year Plan (1969-74) - Removed the development of poverty with justice.

5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) - गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
/ 5th Five Year Plan (1974-79) - Removed poverty and self-reliance.

6 पंचवर्षीय योजना (1980-85) - पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
/ 6 Five Year Plan (1980-85) - Emphasized only as the Fifth Plan.

7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) - फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
/7th Five-Year Plan (1985–90) - Food production, employment, productivity

8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) - रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
/8th Five Year Plan (1992-97) - Job creation, control of population.

9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02) -7 प्रतिशत की विकास दर. /9th Five Year Plan (1997-02) - 7 percent growth rate.


10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) - स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
/10th Five Year Plan (2002-07) - Self employment and development of resources.

11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) - व्यापक और तेजी से विकास। /11th Five Year Plan (2007-12) - Comprehensive and rapid development.

12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार। /12th Five Year Plan (2012-17) - Reform of health, education and sanitation
115 viewsDeepika Singh, 02:30
ओपन / कमेंट
2021-05-23 05:29:55 , भारतीय संविधान के महत्त्वपूर्ण संशोधन

पहला संशोधन (1951) — इस संशोधन द्वारा नौवीं अनुसूची को शामिल किया गया।

दूसरा संशोधन (1952) — संसद में राज्यों के प्रतिनिधित्व को निर्धारित किया गया।

सातवां संशोधन (1956) — इस संशोधन द्वारा राज्यों का अ, ब, स और द वर्गों में विभाजन समाप्त कर उन्हें 14 राज्यों और 6 केंद्रशासित क्षेत्रों में विभक्त कर दिया गया।

दसवां संशोधन (1961) — दादरा और नगर हवेली को भारतीय संघ में शामिल कर उन्हें संघीय क्षेत्र की स्थिति प्रदान की गई।

12वां संशोधन (1962) — गोवा, दमन और दीव का भारतीय संघ में एकीकरण किया गया।

13वां संशोधन (1962) — संविधान में एक नया अनुच्छेद 371 (अ) जोड़ा गया, जिसमें नागालैंड के प्रशासन के लिए कुछ विशेष प्रावधान किए गए। 1दिसंबर, 1963 को नागालैंड को एक राज्य की स्थिति प्रदान कर दी गई।

14वां संशोधन (1963) — पांडिचेरी को संघ राज्य क्षेत्र के रूप में प्रथम अनुसूची में जोड़ा गया तथा इन संघ राज्य क्षेत्रों (हिमाचल प्रदेश, गोवा, दमन और दीव, पांडिचेरी और मणिपुर) में विधानसभाओं की स्थापना की व्यवस्था की गई।

21वां संशोधन (1967) — आठवीं अनुसूची में ‘सिंधी’ भाषा को जोड़ा गया।

22वां संशोधन (1968) — संसद को मेघालय को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित करने तथा उसके लिए विधानमंडल और मंत्रिपरिषद का उपबंध करने की शक्ति प्रदान की गई।

24वां संशोधन (1971) — संसद को मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी भाग में संशोधन का अधिकार दिया गया।

27वां संशोधन (1971) — उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के पाँच राज्यों तत्कालीन असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर व त्रिपुरा तथा दो संघीय क्षेत्रों मिजोरम और अरुणालच प्रदेश का गठन किया गया तथा इनमें समन्वय और सहयोग के लिए एक ‘पूर्वोत्तर सीमांत परिषद्’ की स्थापना की गई।

31वां संशोधन (1974) — लोकसभा की अधिकतम सदंस्य संख्या 545 निश्चित की गई। इनमें से 543 निर्वाचित व 2 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होंगे।

36वां संशोधन (1975) — सिक्किम को भारतीय संघ में 22वें राज्य के रूप में प्रवेश दिया गया।

37वां संशोधन (1975) — अरुणाचल प्रदेश में व्यवस्थापिका तथा मंत्रिपरिषद् की स्थापना की गई।

42वां संशोधन (1976) — इसे ‘लघु संविधान’ (Mini Constitution) की संज्ञा प्रदान की गई है।

— इसके द्वारा संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ और ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए।

— इसके द्वारा अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की व्यवस्था करते हुए नागरिकों के 10 मूल कर्त्तव्य निश्चित किए गए।

— लोकसभा तथा विधानसभाओं के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि की गई।

— नीति-निर्देशक तत्वों में कुछ नवीन तत्व जोड़े गए।

— इसके द्वारा शिक्षा, नाप-तौल, वन और जंगली जानवर तथा पक्षियों की रक्षा, ये विषय राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में रख दिए गए।

— यह व्यवस्था की गई कि अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल संपूर्ण देश में लागू किया जा सकता है या देश के किसी एक या कुछ भागों के लिए।

— संसद द्वारा किए गए संविधान संशोधन को न्यायालय में चुनौती देने से वर्जित कर दिया गया।

44वां संशोधन (1978) — संपत्ति के मूलाधिकार को समाप्त करके इसे विधिक अधिकार बना दिया गया।

— लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं की अवधि पुनः 5 वर्ष कर दी गई।

— राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष्ज्ञ के चुनाव विवादों की सुनवाई का अधिकार पुनः सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय को ही दे दिया गया।

— मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रपति को जो भी परामर्श दिया जाएगा, राष्ट्रपति मंत्रिमंडल को उस पर दोबारा विचार करने लिए कह सकेंगे लेकिन पुनर्विचार के बाद मंत्रिमंडल राष्ट्रपति को जो भी परामर्श देगा, राष्ट्रपति उस परामर्श को अनिवार्यतः स्वीकार करेंगे।

— ‘व्यक्ति के जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार’ को शासन के द्वारा आपातकाल में भी स्थगित या सीमित नहीं किया जा सकता, आदि।

52वां संशोधन (1985) — इस संशोधन द्वारा संविधान में दसवीं अनुसूची जोड़ी गई। इसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर कानूनी रोक लगाने की चेष्टा की गई है।

55वां संशोधन (1986) — अरुणाचल प्रदेश को भारतीय संघ के अन्तर्गत राज्य की दर्जा प्रदान की गई।

56वां संशोधन (1987) — इसमें गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देने तथा ‘दमन व दीव’ को नया संघीय क्षेत्र बनाने की व्यवस्था है।

61वां संशोधन (1989) — मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।

65वां संशोधन (1990) — ‘अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग’ के गठन की व्यवस्था की गई।

69वां संशोधन (1991) — दिल्ली का नाम ‘राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र दिल्ली’ किया गया तथा इसके लिए 70 सदस्यीय विधानसभा तथा 7 सदस्यीय मंत्रिमंडल के गठन का प्रावधान किया गया।
116 viewsDeepika Singh, 02:29
ओपन / कमेंट
2021-05-23 05:29:19 , लोकसभा सामान्य ज्ञान

जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है—
लोकसभा

संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है—
552

वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं—
545

राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है—
दो

लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित होती है—
जनसंख्या के आधार पर

वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है—
1971 की जनगणना पर

कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए—
14वीं

लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए—
25 वर्ष

कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है—
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है—
महाराष्ट्र में

किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या
सबसे कम है—
नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम

लोकसभा का नेता कौन होता है—
प्रधानमंत्री

लोकसभा का नेता कौन होता है—
लोकसभा अध्यक्ष को

भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई
1976 ई.

लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं—
वर्ष में दो बार

लोकसभा को कौन भंग कर सकता है—
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर

वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है—
लोकसभा में

अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है—
लोकसभा

बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है—
लोकसभा द्वारा

लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है—
लोकसभा अध्यक्ष

अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं—
प्रोटेम स्पीकर

प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है—
राष्ट्रपति

कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है—
2 माह

किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है—
वित्त विधेयक

मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है—
लोकसभा के

किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है—
आपातकाल की स्थिति में

संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है—
1 वर्ष के लिए

किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया—
1976 में

राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है—
प्रश्नोत्तर सत्र

यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है—
हाँ

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है—
लोकसभा सदस्य

लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है—
राष्ट्रपति

लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है—
लोकसभा उपाध्यक्ष को

निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है—
लोकसभा अध्यक्ष को

लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है—
लोकसभा अध्यक्ष

भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे—
जी. वी. मावलंकर

भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है—
लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है—
लोकसभा अध्यक्ष

किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है—
नियम समिति

लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है—
लोकसभा स्पीकर

कोई स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया—
के. एस. हेगड़े

लोकसभा का जनक किसे माना जाता है—
जी. वी. मावलंकर

लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे—
अनंतशयनम आपंगर

किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा—
बलराम जाखड़

लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है—
लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य

राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है—
लोकसभा महासचिव

भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं—
इंग्लैंड के

लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण का कार्य करता है—
लोकसभा अध्यक्ष

भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं—
मीरा कुमार
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
join @ias_pcs_hindi
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
125 viewsDeepika Singh, 02:29
ओपन / कमेंट