Get Mystery Box with random crypto!

11- असंगति - कारण और कार्य में संगति न होने पर असंगति अलंकार ह | Hindi Grammer Quiz

11- असंगति - कारण और कार्य में संगति न होने पर असंगति
अलंकार होता है ! जैसे -
हृदय घाव मेरे पीर रघुवीरै ।
घाव तो लक्ष्मण के हृदय में हैं , पर पीड़ा राम को है
, अत: असंगति अलंकार है !

12- प्रतीप - प्रतीप का अर्थ है उल्टा
या विपरीत । यह उपमा अलंकार के विपरीत
होता है । क्योंकि इस अलंकार में उपमान को लज्जित , पराजित या
हीन दिखाकर उपमेय की श्रेष्टता बताई
जाती है ! जैसे -
सिय मुख समता किमि करै चन्द वापुरो रंक ।
सीताजी के मुख ( उपमेय )की
तुलना बेचारा चन्द्रमा ( उपमान )नहीं कर सकता ।
उपमेय की श्रेष्टता प्रतिपादित होने से यहां
प्रतीप अलंकार है !

13- दृष्टान्त - जहां उपमेय , उपमान और साधारण धर्म का बिम्ब
-प्रतिबिम्ब भाव होता है,जैसे-
बसै बुराई जासु तन ,ताही को सन्मान ।
भलो भलो कहि छोड़िए ,खोटे ग्रह जप दान ।।
यहां पूर्वार्द्ध में उपमेय वाक्य और उत्तरार्द्ध में उपमान वाक्य
है । इनमें ' सन्मान होना ' और ' जपदान करना ' ये दो भिन्न -भिन्न
धर्म कहे गए हैं । इन दोनों में बिम्ब -प्रतिबिम्ब भाव है । अत:
दृष्टान्त अलंकार है !

14- अर्थान्तरन्यास - जहां सामान्य कथन का विशेष से या विशेष
कथन का सामान्य से समर्थन किया जाए , वहां अर्थान्तरन्यास
अलंकार होता है ! जैसे -
जो रहीम उत्तम प्रकृति का करि सकत कुसंग ।
चन्दन विष व्यापत नहीं लपटे रहत भुजंग ।।

15- विरोधाभास - जहां वास्तविक विरोध न होते हुए भी
विरोध का आभास मालूम पड़े , वहां विरोधाभास अलंकार होता है ! जैसे
-
या अनुरागी चित्त की गति समझें
नहीं कोइ ।
ज्यों -ज्यों बूडै स्याम रंग त्यों -त्यों उज्ज्वल होइ ।।
यहां स्याम रंग में डूबने पर भी उज्ज्वल होने में विरोध
आभासित होता है , परन्तु वास्तव में ऐसा नहीं है ।
अत: विरोधाभास अलंकार है !

16- मानवीकरण - जहां जड़ वस्तुओं या प्रकृति पर
मानवीय चेष्टाओं का आरोप किया जाता है , वहां
मानवीकरण अलंकार है ! जैसे -
फूल हंसे कलियां मुसकाई ।
यहां फूलों का हंसना , कलियों का मुस्कराना मानवीय
चेष्टाएं हैं , अत: मानवीकरण अलंकार है!

17- अतिशयोक्ति - अतिशयोक्ति का अर्थ है - किसी
बात को बढ़ा -चढ़ाकर कहना । जब काव्य में कोई बात बहुत बढ़ा -
चढ़ाकर कही जाती है तो वहां अतिशयोक्ति
अलंकार होता है !जैसे -
लहरें व्योम चूमती उठतीं ।
यहां लहरों को आकाश चूमता हुआ दिखाकर अतिशयोक्ति अलंकार होता है !