Get Mystery Box with random crypto!

07 मई 2023 Current Affairs ➼ हाल ही में फ्रांस की ‘बैस्टल डे | Government Exams Official™

07 मई 2023 Current Affairs

➼ हाल ही में फ्रांस की ‘बैस्टल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ को आमंत्रित किया गया है।  

➼ हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने ‘मॉरीशस’ देश में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया है।

➼ हाल ही में ‘इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2022’ के अनुसार भारत में ’52 प्रतिशत’ आबादी के पास इंटरनेट सुविधा है।

➼ हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा ‘फ्रेंचाइजी शतरंज लीग’ दुबई में शुरू होगा।

➼ हाल ही में पूर्व इंडियन नेवी चीफ ‘करमबीर सिंह’ को जापान देश ने ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ से सम्मानित किया है।

➼ हाल ही में ‘माइकल डगलस’ को 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मानद ‘पाल्में डी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।

➼ हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य सरकार ने डिज्नीलैंड के आधार पर ‘रामालैंड’ विकसित करने की योजना बनाई है। 

➼ हाल ही में ADB के निदेशक मंडल की 56वीं वार्षिक आम बैठक ‘साउथ कोरिया’ में आयोजित की गई है।

➼ हाल ही में अमेरिका की एथलीट ‘टोरी बॉवी’ का निघन हो गया है।

➼ हाल ही में वायुसेना उपप्रमुख ‘आशुतोष दीक्षित’ बने है।

➼ हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ‘फ़ूड स्ट्रीट प्रोजेक्ट’ की समीक्षा की है। 

➼ हाल ही में ‘बिहार हाईकोर्ट’ ने जाति आधारित सर्वे को तत्काल बंद करने के आदेश दिए है।

➼ हाल ही में FIM जूनियर GP में प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले भारतीय ‘जेफ्री इमैनुएल’ बनेंगे।

➼ हाल ही में एकीकृत संकाय भर्ती पोर्टल ‘सीयू चयन’ यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने लॉन्च किया है।

➼ हाल ही में ‘नेपाल’ देश ने अपना पहला ‘इतालवी सीरी A’ ख़िताब जीता है। 

➼ हाल ही में ‘आयुष्मान खुराना’ को ‘वेकफीट’ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ हाल ही में रूस देश ने अपना खुद का ‘ChatGPT गीगाचैट’ लॉन्च किया है।  

➼ हाल ही में ‘भोगापुरम एयरपोर्ट’ का शिलान्यास आंध्र प्रदेश राज्य में किया गया है।

➼ हाल ही में नई दिल्ली में ‘रिवर सिटीज एलायंस ग्लोबल सेमिनार’ का आयोजन किया गया है।

➼ हाल ही में ‘पोलावरापु एम प्रसाद’ को कोल इंडिया के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।  


Share जरूर करें .......