Get Mystery Box with random crypto!

20 December 2022 Current Affairs Q. FINA वर्ल्ड स्विमिंग चैं | Adda 247 Best Study

20 December 2022 Current Affairs

Q. FINA वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप 2022 में भारत की चाहत अरोड़ा ने कितने मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
Ans. 100 मीटर -
भारतीय तैराक चाहत अरोड़ा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में FINA वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक रेस 1 मिनट 13.13 सेकंड में पूरी की है. दक्षिण अफ्रीका की 19 वर्षीय लारा वान नीकेर्क 1 मिनट 3.93 सेकंड में दूसरे स्थान पर रहीं है.

Q. भारत ने हाल ही में परमाणु संपन्न किस बैलिस्टिक मिसाइल का हाल ही में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
Ans. अग्नि-5 -
भारत ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर तट स्थित अब्दुल कलाम परीक्षण केंद्र पर पांच हजार किलोमीटर तक सटीक मार करने की क्षमता रखने वाली अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का हाल ही में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल पर लगाई गई नई तकनीकों और उपकरणों के परीक्षण के लिए इसकी टेस्टिंग की गई थी.

Q. जापान के टोक्यो की विधानसभा द्वारा किस वर्ष के बाद बनने वाले नए घरों के लिए सोलर पैनल को अनिवार्य कर दिया है?
Ans. 2025 -
जापानी राजधानी की स्थानीय विधानसभा द्वारा वर्ष 2025 के बाद बनने वाले नए घरों के लिए सोलर पैनल को अनिवार्य कर दिया है. जबकि वर्तमान में, जापान दुनिया की सबसे बड़ी कार्बन उत्सर्जक सूची में पांचवें स्थान पर है. शहर में केवल 4% इमारतों में ही सौर पैनल स्थापित किए जा सकते हैं.

Q. निम्न में से कौन सी स्टील कंपनी पुरुष विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया का आधिकारिक साझेदार बनी है?
Ans. टाटा स्टील -
भुवनेश्वर-राउरकेला में आयोजित होने वाले हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 का टाटा स्टील लिमिटेड आधिकारिक भागीदार बनने के लिए हॉकी इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं

Q. लेग स्पिनर रेहान अहमद हाल ही में किस देश के लिए सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बनने वाले हैं?
Ans. इंग्लैंड
- लेग स्पिनर रेहान अहमद हाल ही में इंग्लैंड के लिए सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बनने वाले हैं. रेहान अहमद अभी 18 साल और 126 दिन के हैं। वह इंग्लैंड के 73 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। 1949 में ब्रायन क्लोस इंग्लैंड के लिए टेस्ट में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.

Q. अमेरिकी कार्यकारी सिंडी हुक को किस वर्ष के ओलंपिक आयोजन समिति के सीईओ के रूप में नामित किया गया है?
Ans. 2032 -
अमेरिकी कार्यकारी सिंडी हुक को ब्रिस्बेन में वर्ष 2032 में होने वाले ओलंपिक आयोजन समिति के सीईओ के रूप में नामित किया गया है. आयोजन समिति ने छह महीने में 50 उम्मीदवारों से उलझने के बाद मंगलवार को नियुक्ति की घोषणा की.

Q. निम्न में से किस राज्य के तंदूर रेडग्राम और लद्दाख की खुबानी को जीआई टैग दिया गया है?
Ans. तेलंगाना -
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है की तेलन्गाना के तंदूर रेडग्राम और लद्दाख की खुबानी को जीआई टैग दिया गया है. जिसमें असम से गमोचा, तेलंगाना से तंदूर रेडग्राम और लद्दाख से खुबानी की एक वैरायटी को सरकार से जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) का टैग मिला है.

Q. हाल ही में जारी वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क और कौन सा शहर विश्व के सबसे महंगे शहर है?
Ans. सिंगापुर -
हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU)के द्वारा जारी वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क और सिंगापुर शहर विश्व के सबसे महंगे शहर है. कुछ भारतीय छात्र हैं जो इन शहरों में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। इन महंगे शहरों में कुछ लोकप्रिय कॉलेजों/संस्थानों की सूची यहां दी गई है.
https://t.me/+Q5vMmKfYpxQ3NjNl