Get Mystery Box with random crypto!

1.बाल गंगाधर तिलक को गांधीजी ने 'आधुनिक भारत का निर्माता' व ने | RAS Pre Main Exam™

1.बाल गंगाधर तिलक को गांधीजी ने "आधुनिक भारत का निर्माता" व नेहरु ने "क्रांतिकारी विचारों का जन्मदाता" बताया।।

2. मैं भारतीय हूँ और हरेक भारतीय मेरा भाई है, भारत की भूमि मेरे लिए सर्वोच्च स्वर्ग है, भारत की भलाई मेरी भलाई है --- स्वामी विवेकानंद

3. अंग्रेज भारत में मेमने के रुप में भेङिये की भूमिका निभा रहे है --- मालसेन

4. मेरे सामने रक्त का विशाल समुद्र है केवल खुदा ही जानता है कि मुझे और क्या देखना बाकी है --- मिर्जा गालिब ( 1857 की क्रांति का प्रत्यक्षदर्शी )

5. मैं अनेको बार फाँसी के फंदे में अपनी गर्दन देकर लौट आया हूँ और आज तक सुरक्षित हूँ यह काल की भूल है ---- विनायक दामोदर सावरकर

6. राजनीतिक स्वतंत्रता किसी भी राष्ट्र की प्राण वायु हैं ---- अरविंद घोष

7. भारत में विद्रोह फैलाने के लिए बहादूर सिपाहियों की आवश्यकता है, तनख्वाह-मौत, इनाम-शहादत, पेंशन-आजादी लडा़ई का मैदान-भारत है ---- यह विज्ञापन गदर नामक समाचार पत्र में छापा गया ।

8. भारतीय बुनकरों की हड्डियाँ भारतीय मैदानों को विरंजित कर रही है -- विलियम बैंटिक

9. समस्या का समाधान जनता के अपने हाथ मे है, उत्पीड़न के इस अभिशाप को रोकने के लिए भारत के तीस करोड़ लोगों को अपने साठ करोड़ हाथ ऊपर उठाने होगें --- युगान्तर नामक समाचार-पत्र में लिखा गया ।।

10. मानव जाति के लिए एक धर्म, एक जाति एवं एक ईश्वर का नारा -- श्री नारायण गुरु ने दिया ।