Get Mystery Box with random crypto!

वो आए और आ कर चले गए, बताया नहीं दिल दुखा कर चले गए । तशबुर स | Viraj_ashu_writes✍

वो आए और आ कर चले गए,
बताया नहीं दिल दुखा कर चले गए ।

तशबुर से उनका नशा अभी उतरा भी नहीं था,
वो हमारा हाथ औरों के हाथो में थमा कर चले गए ।

कल खत्म हो रही है, दर्द_ए_ज़िन्दगी का एक और साल किस्तों में,
वो हमे और जीने की दुआएं लगाकर चले गए ।

तुम आवों की हम अपनी खुशियां तुम्हारे साथ बाटेंगे,
उन्हें हमारी खुशियां पसंद नहीं ऐसा सुना कर चले गए ।

अब तो लगता है मौत ही आखरी हल है मेरे मसले का,
वो बोले बड़ी देर से समझे हो और सर हिला कर चले गए ।।