Get Mystery Box with random crypto!

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस प्रतिवर्ष 12 मई को सम्पूर्ण विश्व मे | Utkarsh Ramsnehi Gurukul

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
प्रतिवर्ष 12 मई को सम्पूर्ण विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस’ मनाया जाता है।
इस दिवस का आयोजन मुख्य रूप से आधुनिक नर्सिंग की जनक ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ (Florence Nightingale) की याद में किया जाता है।
वर्ष 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम ‘Our Nurses, Our Future’ है।
‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस’ समाज के प्रति नर्सों के योगदान को चिह्नित करता है।
इस दिवस को सर्वप्रथम वर्ष 1965 में ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स’ (ICN) द्वारा मनाया गया था, किंतु जनवरी, 1974 से यह दिवस 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर मनाया जाने लगा।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल ब्रिटिश नागरिक थी, जिन्हें युद्ध में घायल व बीमार सैनिकों की सेवा के लिए जाना जाता है।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने 1850 के दशक के क्रीमियन युद्ध में दूसरी नर्सों को प्रशिक्षण दिया तथा उनके प्रबंधक के रूप में भी कार्य किया।
उन्हें ‘लेडी विद द लैंप’ भी कहा जाता है।
उनके विचारों तथा सुधारों से आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली काफी प्रभावित हुई है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने ही सांख्यिकी के माध्यम से यह सिद्ध किया कि किस प्रकार स्वास्थ्य से किसी भी महामारी के प्रभाव को कम किया जा सकता है।