Get Mystery Box with random crypto!

विश्व रंगमंच दिवस ⬧ प्रतिवर्ष 27 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में | Utkarsh Ramsnehi Gurukul

विश्व रंगमंच दिवस
⬧ प्रतिवर्ष 27 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (ITI) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच समुदाय के माध्यम से ‘विश्व रंगमंच दिवस' (World Theatre Day) मनाया जाता है।
⬧ इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में थिएटर अथवा नाटक कला के महत्त्व के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है।
⬧ विश्व रंगमंच दिवस की शुरुआत वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (International Theatre Institute) द्वारा की गई थी।
⬧ विश्व रंगमंच दिवस विभिन्न संस्कृति एवं कला के स्वरूपों को एक साथ मनाने की अनुमति देकर विभिन्न संस्कृतियों को एक- दूसरे के निकट लाने का अवसर प्रदान करता है।
⬧ वर्ष 1962 में पहला विश्व थिएटर दिवस संदेश जीन कोक्ट्यू द्वारा दिया गया था।
⬧ वर्ष 2002 में यह संदेश भारत के सबसे प्रसिद्ध थिएटर कलाकार गिरीश कर्नार्ड ने दिया था।
⬧ नाटक अथवा थिएटर रंगमंच से जुड़ी एक विधा है, जिसे अभिनय करने वाले कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।
⬧ अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान की स्थापना वर्ष 1948 में यूनेस्को की प्रथम महानिदेशक सर जूलियन हक्सले और विख्यात नाटककार एवं उपन्यासकार जेबी प्रीस्टली द्वारा की गई थी।
⬧ आईटीआई के संस्थापकों का उद्देश्य एक ऐसे संगठन का निर्माण करना था, जो संस्कृति, शिक्षा और कला पर यूनेस्को के लक्ष्यों के साथ संरेखित हो और निष्पादन कला से जुड़े अपने सदस्यों की स्थिति में सुधार लाया जा सके।
⬧ इस संगठन की परिकल्पना एक ऐसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन में की गई जो निष्पादन कलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पेशेवर और नवोदित कलाकारों को एक मंच पर ला सके, इसके साथ ही निष्पादन कलाओं का प्रयोग आपसी समाज एवं शांति के लिए किया जा सके।