Get Mystery Box with random crypto!

सर सैय्यद अहमद खान ⬧ सर सैय्यद अहमद खान का जन्म 17 अक्टूबर, 18 | Utkarsh Ramsnehi Gurukul

सर सैय्यद अहमद खान
⬧ सर सैय्यद अहमद खान का जन्म 17 अक्टूबर, 1817 में दिल्ली के सैय्यद घराने में हुआ।
⬧ उनके पिता सैय्यद मुतक्की मुहम्मद शाह अकबर सानी के सलाहकार थे।
⬧ सर सैय्यद को पहली नौकरी आगरा की अदालत में नायब मुंशी के रूप में मिली।
⬧ सैय्यद को ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘सर’ के ख़िताब से नवाज़ा गया।
⬧ इन्होंने गाज़ीपुर में साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना की।
⬧ 1870 ई. में इन्होंने ‘तहज़ीबुल अखलाक़’ का प्रकाशन शुरू किया।
⬧ साइंटिफिक सोसायटी का उद्देश्य पश्चिमी भाषाओं लिखी गई किताबों का उर्दू में अनुवाद करना था और ‘तहज़ीबुल अखलाक़’ के प्रकाशन का उद्देश्य आम मुसलमानों की प्रतिभा को निखारना था।
⬧ सर सैय्यद ने अलीगढ़ आंदोलन को एक नया रूप प्रदान किया था।
⬧ उनकी रचनाओं में ‘आसारुस सनादीद’, ‘असबाबे बगावते हिन्द’,खुत्बाते अहमदिया’,’तफसीरुल क़ुरान’,’तारीख़े सरकशी बिजनौर’ इत्यादि शामिल हैं।
⬧ एक महान शिक्षण आंदोलन के प्रवर्तक सर सैय्यद अहमद खान का देहांत 27 मार्च 1898 में हुआ।