Get Mystery Box with random crypto!

तैयारियाँ अंतिम चरण में… पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वर्गीय श्री | Utkarsh Classes

तैयारियाँ अंतिम चरण में…
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वर्गीय श्री भोमसिंह राठौड़ (खारा) की स्मृति में तथा बड़े भाईसाहब प्रो. महेन्द्र सिंह जी राठौड़ की प्रेरणा से JNVU में जसवंत हॉल के पास स्थित जल मंदिर के नवीनीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।आगामी 13 अप्रेल को यह जल मंदिर विद्यार्थियों को समर्पित कर दिया जायेगा।आप सभी सादर आमंत्रित हैं।परमात्मा की असीम कृपा है कि जिस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया वहॉं सेवा करने का पुनीत अवसर प्राप्त हो रहा है।रिकॉर्ड समय में निर्माण कार्य सम्पन्न करवाने के लिए श्री अशोक जी पंवार साधुवाद के पात्र है।
- डॉ. निर्मल गहलोत 'उत्कर्ष'