Get Mystery Box with random crypto!

कलाना गांव हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील का दूसरा सबसे बड़ा गा | UTKARSH GK RAJASTHAN ONE LONER

कलाना गांव हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील का दूसरा सबसे बड़ा गांव है भादरा तहसील का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा गांव है। इतिहास इस गांव की स्थापना कलाराम बेनीवाल ने की । आज इस गांव में एक भी बेनीवाल नहीं रहाता क्योंकि कहां जाता है कि कलाराम के पौते ने यह गांव अपनी बेटी को दाना में दे दिया था । शैक्षिक परिदृश्य कलाना गांव में आजादी से पहले ही शिक्षा के प्रयास किये जाने लगे थे। 1913 ईस्वी में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई जो 1945 को उच्च प्राथमिक विद्यालय में बदला गया । सन् 1965 में काशीराम मालपानी ने कलाना गांव में सीनियर विद्यालय के निर्माण करवाया जो 31 मार्च 1965 को सुचारू रूप से शुरू किया गया । आगे चलकर इसी स्कूल में राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार कन्हैयालाल सेठिया प्रिंसिपल भी रहे। आज इस गांव में 5 सरकारी स्कूल और 5 निजी विद्यालय संचालित है।

पड़ोसी गांव

कलाना गांव की सीमाएं पश्चिम की तरफ डूगराना गांव उत्तर की तरफ भादरा और धोलपालिया पूर्व की तरफ मोठसरा और अनूपशहर दक्षिण पश्चिम की तरफ चौबारा ओर दक्षिण की तरफ किराड़ा बड़ा की सीमाएं लगती है।

धार्मिक समाज

कलाना गांव की 90% जनसंख्या हिन्दू धर्म को मानती है और 10% जनसंख्या इस्लाम धर्म को मानती है

यातायात

कलाना गांव सड़क और रेल परिवहन से जुड़ा हुआ है।

परियोजनाएं

कलाना गांव में सिद्धमुख नोहर परियोजना से सिंचाई और पेयजल की सुविधा उपलब्ध है।