Get Mystery Box with random crypto!

TARGET UPSSSC EXAMS

टेलीग्राम चैनल का लोगो upsssc — TARGET UPSSSC EXAMS T
टेलीग्राम चैनल का लोगो upsssc — TARGET UPSSSC EXAMS
चैनल का पता: @upsssc
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 21.04K
चैनल से विवरण

PET 2023 and other competitive exams pls join --https://www.youtube.com/@goodwill_classes

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


नवीनतम संदेश 7

2022-12-31 07:00:12 एसएससी का टेंटेटिव कैलेण्डर आ चुका है एसएससी सीएचएसएल, सीजीएल, स्टेनो, एमटीएस का एग्जाम आपका 2023 में भिन्न भिन्न तारीखों को संपन्न होगा। हमने आज से अपने यूट्यूब चैनल पर "एसएससी मास्टर वोकेब" के नाम से एक प्लेलिस्ट  में कंपलीट वोकेब करवा रहें हैं और साथ ही साथ मोस्ट इंपॉर्टेंट टॉपिक वाइज जीएस के क्वेश्चन करवा रहें हैं जिस किसी को भी एसएसएससी या यूपीएसएसएससी की तैयारी कर रहे हैं वो इन दोनों प्लेलिस्ट को अपनी लाइब्रेरी में एड कर ले और चैनल सब्सक्राइब कर लें। देखो तैयारी पहले से ही करनी चाहिए ताकि जबसे फॉर्म फिल होंगे उसके बाद आपको बस प्रैक्टिस ही प्रैक्टिस करनी पड़ेगी तो इसलिए तैयारी आज से अभी से शुरू कर दीजिए।
दोनों प्लेलिस्ट का लिंक आपको नीचे दिया हुआ है।
680 views04:00
ओपन / कमेंट
2022-12-30 18:25:23 SSC new tentative calendar
241 views15:25
ओपन / कमेंट
2022-12-28 05:44:42 You should watch this playlist
हर एग्जाम से पहले देखे जाने वाली विडियोज: https://www.youtube.com/playlist?list=PLdoDqxQqd3Rjz20FL4EOx2Ld9Jf584PjF
858 views02:44
ओपन / कमेंट
2022-12-27 15:16:33
RRC Group-D Score Card

"Link activated"

https://rrb.digialm.com//EForms/loginAction.do?subAction=ViewLoginPage&formId=78081&orgId=32341
812 views12:16
ओपन / कमेंट
2022-12-27 07:53:16 NATIONAL PARK
https://www.youtube.com/@goodwill_classes
(1) भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है।
≫ जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय पार्क (उत्‍तराखंड)

(2) जिम कार्बेट का पुराना नाम क्‍या था।
≫ हेली नेशनल पार्क

(3) देश में सबसे अधिक राष्‍ट्रीय उद्यान कहाँ है।
≫ मध्‍यप्रदेश

(4) भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है।
≫ हिमिस (जम्‍मू-कश्‍मीर के लेह जनपद में)

(5) हिमिस राष्‍ट्रीय उद्यान कितने किलोमीटर में फैला है।
≫ 3568 किमी

(6) जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ दिखाई पड़ते है।
≫ केवलादेव घाना पक्षी विहार (राजस्‍थान)
https://www.youtube.com/@goodwill_classes
(7) सरिस्‍का भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1955

(8) कान्‍हा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1995

(9) कार्बेट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1957

(10) दुधवा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1958


(11) बांधवगढ़ भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1968

(12) रणथम्‍भौर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(13) बांदीपुर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(14) मानस भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(15) मेलघाट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(16) पलामू भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(17) सिमलीपाल भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(18) सुंदरवन भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(19) पेरियार भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1978

(20) नागार्जुन सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1982


(21) बक्‍शा सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1982

(22) नामदफा के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1982

(23) इंद्रावती के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1982


https://www.youtube.com/@goodwill_classes
296 views04:53
ओपन / कमेंट
2022-12-26 03:48:31 भारतीय संविधान किन किन देशों से लिया गया है
@goodwill_classes
✺ ब्रिटेन
➭ संसदीय प्रणाली, विधि निर्माण, एकल नागरिकता

✺ अमेरीका
➭ न्यायिक, स्वतंत्रता का अधिकार और मौलिक अधिकार

✺ जर्मनी
➭ आपातकाल का सिद्धांत

✺ फ्रांस
➭ गणत्रंतात्मक शासन व्यवस्था

✺ कनाडा
➭ राज्यों में शक्ति का विभाजन

✺आयरलैंड
➭ नीति निदेशक तत्व

✺ऑस्ट्रेलिया
➭ समवर्ती सूची

✺ दक्षिणअफ्रीका
➭ संविधान संशोधन की प्रक्रिया

✺ रूस
➭ मूल कर्तव्य
97 views00:48
ओपन / कमेंट
2022-12-25 12:02:53

प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1757 ई.
1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
उत्तर – तात्यां टोपे
अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
उत्तर – रंगून
महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था?
उत्तर – कस्तूरबा गांधी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
उत्तर – ए. ओ. ह्यूम
स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे?
उत्तर – सी. राजगोपालाचारी
प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
उत्तर – आत्माराम पांडुरंग
चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी?
उत्तर – ग्रामीण स्वायत्तता
किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
उत्तर – शेरशाह सूरी
किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है?
उत्तर – लोथल
पूर्वोत्तर राज्य में सबसे बड़ा राज्य कौन है?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
चीन असम के किस दिशा में स्थित है?
उत्तर – उत्तर
मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
उत्तर – असम
कंचन गंगा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है?
उत्तर – सिक्किम
सूर्य से सबसे नजदीक गृह है-
उत्तर – बुध
पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर – मालीगांव
प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
उत्तर – दादा साहेब फाल्के
असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है?
उत्तर – फखरुद्दीन अली अहमद
पुस्तक ‘वार एन्ड पीस’ लेखक है?
उत्तर – लियो टॉलस्टाय
मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राष्ट्रपति
‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
उत्तर – प्रदीप
वायु का दबाव किसके कारण होता है?
उत्तर – घनत्व
वायुमण्डलीय डाब मापने का पैमाना है-
उत्तर – बैरोमीटर
अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
उत्तर – एक
नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
उत्तर – 1963 ई.
उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
उत्तर – मालीगांव
मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राज्यपाल
रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर – फ्रीआन
इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं-
उत्तर – जे. जे. थॉमसन
असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर – आत्माराम शर्मा
रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
उत्तर – बांग्ला देश
हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
उत्तर – नाइक्रोम
लोहे पर जंग लगने से उसका भार –
उत्तर – बढ़ता है
विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
उत्तर – पाताल पूरी
ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है?
उत्तर – स्टील में
किसे ‘ भविष्य की धातु कहा जाता है.
उत्तर – टाइटेनियम
कौन सा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?
उत्तर – सल्फर
दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?
उत्तर – शम्स-उद-दिन इल्तुतमिश
‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है
उत्तर – तमिलनाडु
महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
उत्तर – वाई. बी. चौहान
‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
उत्तर – अहमदाबाद
बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
उत्तर – कोशी
768 views09:02
ओपन / कमेंट
2022-12-25 08:41:58
अब आपको यूट्यूब वीडियो के लिंक  शेयर नहीं किए जाएंगे।
जिसे एसएससी, यूपीएसएसएससी या किसी वन डे एग्जाम की  तैयारी करनी हो वो अभी चैनल ज्वाइन कर ले। क्लासेज जल्दी स्टार्ट होने वाली हैं। और जिसका स्किल टेस्ट है वो साथ साथ पढ़ाई भी करते रहें। धन्यवाद।

https://www.youtube.com/@goodwill_classes
966 views05:41
ओपन / कमेंट
2022-12-24 15:47:27

587 views12:47
ओपन / कमेंट
2022-12-23 16:15:54

385 views13:15
ओपन / कमेंट