Get Mystery Box with random crypto!

TARGET UPSSSC EXAMS

टेलीग्राम चैनल का लोगो upsssc — TARGET UPSSSC EXAMS T
टेलीग्राम चैनल का लोगो upsssc — TARGET UPSSSC EXAMS
चैनल का पता: @upsssc
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 18.52K
चैनल से विवरण

PET 2023 and other competitive exams pls join --https://www.youtube.com/@goodwill_classes

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


नवीनतम संदेश 34

2021-08-06 20:39:16 Science most important Question

सर्वदाता रक्त समूह है : → O

सर्वग्राही रक्त समूह है : → AB

आर० एच० फैक्टर सबंधित है : → रक्त से

RH फैक्टर के खोजकर्ता : → लैंड स्टीनर एवं विनर

रक्त को शुद्ध करता है : → वॄक्क (kidney)

वॄक्क का भार होता है : → 150 ग्राम

रक्त एक विलयन है : → क्षारीय

रक्त का pH मान होता है : → 7.4

ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है : → पेसमेकर

शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → शिरा

ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → धमनी

जराविक-7 है : → कृत्रिम ह्रदय

शरीर में आक्सीजन का परिवहन : → रक्त द्वारा

सबसे छोटी अस्थि : → स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में)

सबसे बड़ी अस्थि : → फिमर (जंघा में)

सबसे लम्बी पेशी : → सर्टोरियास

सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृत

सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता : → यकृत में

सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता : → मस्तिष्क में

शरीर का सबसे कठोर भाग : → दांत का इनेमल

सबसे बड़ी लार ग्रंथि : → पैरोटिड ग्रंथि

सबसे छोटी WBC : → लिम्फोसाइट

सबसे बड़ी WBC : → मोनोसाइट

सबसे बड़ी शिरा : → एन्फिरियर

RBCs का जीवन काल : → 120 दिन

रुधिर का थक्का बनाने का समय : → 2-5 दिन
1.1K views17:39
ओपन / कमेंट
2021-08-04 10:11:21 100% टीकाकरण वाला पहला शहर??? भुवनेश्वर

100% टीकाकरण करने वाला पहला गांव?? वेयांग


100% टीकाकरण करने वाला पहला केंद्र शासित राज्य? लद्दाख


100% कोरोना मुक्त ut?? अंडमान निकोबार


भारत में टीकाकरण कब शुरू हुआ?? 16 jan 2021


भारत में पहला कोरोना टीका किसे लगा? मनीष कुमार
2.5K viewsedited  07:11
ओपन / कमेंट
2021-08-04 10:10:29
*धरती के सबसे तेज धावक बने लेमंट मर्सेल जैकब्स*
2.3K views07:10
ओपन / कमेंट
2021-08-03 13:22:02 TARGET UPSSSC PET pinned «रास्ता भी कोई और नहीं, न पूंजी है, न व्यापार, कलम ही तलवार है मेरी, लड़ेंगे फूटी किस्मत से.. तकदीर लिखवा कर नहीं लायें तो क्या, खुद से खुद की तकदीर लिखने का हुनर रखते हैं..!! #पढ़ते_रहो_बढ़ते_रहो ।»
10:22
ओपन / कमेंट
2021-08-03 08:56:43 एक Effective Self Study करने के लिए आपको अपनी स्टडी के लिए बेस्ट टाइम को Choose करना होगा। वो समय कुछ भी हो सकता है। जैसे - रात में, दिन में, या फिर सुबह - सुबह। इन मे से आप कोई भी समय सेल्फ स्टडी करने के लिए सेलेक्ट कर सकते हो।


लेकिन आप को ये समय सेलेक्ट करते समय ये ध्यान रखना है की आपको टाइम वही सेलेक्ट करना है जो आपके लिए पढ़ाई करने के लिए सबसे सही हो। ऐसा नहीं होना चाहिए की आप स्टडी कर रहे हो ओर आपको नींद आ रही हो तो ऐसे आप एक Effective Study नहीं कर पाओगे इसलिए आपको ऐसा Time Select करना है जिसमे आपको कोई काम भी नहीं हो और आप अपने आपको Active रख सके।



2: Short Time Table


जब भी आप सेल्फ स्टडी के लिए टाइम सेलेक्ट कर लेते हो तो उसके बाद आप को अपनी स्टडी के लिए एक Short Time Table बनाना चाहिए। टाइम सेलेक्ट कर के आप सीधा जाकर कुछ भी तो नहीं पढ़ सकते ना आपको ये एक दम सही तरीके से पता होना चाहिए की आपको किस Time पर क्या पढ़ना है और क्या नहीं।




आज आपको सेल्फ स्टडी में जो भी पढ़ना हो वो आपको पहले से पता होना चाहिए वरना होगा ये की आप का टाइम बस ये ही सेलेक्ट करने में ख़त्म हो जायेगा की पढ़ना क्या है।


इसलिए आपके लिए ये जरुरी है की आपको एक Time Table बना के उसके हिसाब से सेल्फ स्टडी करनी चाहिए। तब जाकर ही आप एक Effective Self Study कर पायेंगे।



3: Break In Study Time


आपको कभी भी अपनी स्टडी को लगातार नहीं करना है यदि आप ऐसा करते हो तो आप एक स्तर पर आकर बोर हो जाओगे। और आपकी पढ़ने की Will Power समाप्त हो जायेगी।



इसलिए आपको स्टडी टाइम टेबल बनाते समय उस में आपको कब कब और कितने टाइम का विश्राम लेना है ये सब भी लिखना है। और उस खाली टाइम में आप अपनी फॅमिली के साथ समय बिता सकते हो या फिर कही बाहर घूमने जा सकते हो।


और हां दोस्तों यहाँ हम आपको विश्राम का मतलब सोने और सोते-सोते मोबाइल या टीवी देखने के लिए नहीं बोल रहे ब्लकि आपको ऐसा कोई काम करना है जिससे आपकी स्टडी करने की इच्छा शक्ति बढ़े। 



4: Start With Hard


आपको सेल्फ स्टडी मुश्किल सब्जेक्ट से स्टार्ट करनी होगी। क्योकि आप जब ऐसा करते है तो आप का दिमाग उसको समझने में इतना व्यस्त हो जाता है की टाइम कैसे निकल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। और आप का फोकस भी कभी कम नहीं होगा।



5: Self Control


 जब हम स्टडी शुरू करते है तो हमारा दिमाग छोटी-छोटी बातो में इधर उधर भटकने लगता है। और इसमें सबसे बड़ा कारण है हमारा मोबाइल
जब भी हम स्टडी करने बैठते है तो जैसे ही हमें अपने मोबाइल के Notification की आवाज आती है तो हम तुरंत उसको देखने लग जाते है। और कई बार तो हम बिना फालतू मोबाइल को उठा कर देखते है की किसी का कोई What’s App मैसेज तो नहीं आया, या फिर FB पर Pic पर लिखे कितने Like आये और न जाने क्या किया


अब इसके लिए आपको सब ये बताते होंगे की आपको अपने फ़ोन को बंद कर देना चाहिए या फिर Flight Mode पर फ़ोन को कर देना चाहिए और भी बहुत कुछ लेकिन दोस्तों में आपसे ये बिलकुल नहीं कहूंगा।


मैं तो आपसे बस ये कहना चाहता हु की आप Self Control करना सीख जाये क्योकि आप में सेल्फ कण्ट्रोल ही नहीं होगा तो आप उस बंद मोबाइल को भी वापस खोल सकते हो। लेकिन यदि आप में सेल्फ कण्ट्रोल होगा तो आप को ये फर्क भी नहीं पड़ने वाला की मोबाइल चालू है या बंद।


तो दोस्तों यदि आपने अभी तक सेल्फ स्टडी करना शुरू नहीं किया तो आपको ये आज से ही शुरू कर देना चाहिए। और जो हमने आपको ये 5 टिप्स बताई है उनको आप अपने सेल्फ स्टडी में Use करके एक Smart Way में Study कर सकते है। आशा करता हु की आप ये जान गए होंगे की सेल्फ स्टडी क्या होती है और आप एक बेटर Self
4.1K views05:56
ओपन / कमेंट
2021-08-03 08:56:42 जानिए किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें?

जब भी कोई एग्जाम शुरू होने वाला होता है तो बहुत से छात्रों को अक्सर एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है और वह समस्या यह है कि उन्हें कम समय में बहुत ज्यादा सिलेबस तैयार करना पड़ता है l यह समस्या उन छात्रों को लिए बहुत बड़ी होती है जिन्होंने ने पूरा साल कुछ भी नहीं पढ़ा होता l

अक्सर छात्र इंटरनेट में कुछ इस तरह के सवालों के उत्तर ढूढ़ते रहते है जैसे: एग्जाम की तैयारी एक महीनें में कैसे करें या एक हफ्ते में कैसे करें या फिर एक दिन में कैसे करें l आज हम यहाँ आपको कुछ टिप्स देंगे जिनसे आप बहुत कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई कर सकतें है और एग्जाम में बहुत अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं l


यह ख़ास टिप्स आपकी हर परिस्थिति में मददगार होंगी फिर चाहे एग्जाम की तैयारी में एक महीना बचा हो, एक हफ्ता बचा हो या फिर एक दिन l यह एग्जाम छमाही परीक्षा (Half Yearly) हो सकती है, बोर्ड परीक्षा हो सकती है या फिर कोई अन्य प्रतियोगी परीक्षा l

आइये जानते है कुछ ख़ास टिप्स :

1 # सबसे पहले पुराने पेपर और सिलेबस देखें

किसी भी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस और पुराने पेपर्स देख कर थोड़ा रिसर्च जरूर करें l पहले जानें की सिलेबस में कितने चैप्टर और टॉपिक दिए गए है l फिर पुराने पेपर्स देख कर यह जानने की कोशिश करें की

• किस चैप्टर से सवाल ज़रूर पूछे गए

• किस चैप्टर से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे गए

• किस चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए

• किस चैप्टर से सरल सवाल आये और किस चैप्टर से कठिन

इस पूरी एनालिसिस के बाद आपको समझ आ जाएगा कि कौन सा चैप्टर (और कौन सा टॉपिक) एग्जाम के लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है l आपको यह भी समझ आ जाएगा कि कौन सा चैप्टर आप आसानी से तैयार कर सकते हैं और किस चैप्टर में सबसे ज़्यादा मुश्किल l

अगर आप के पास एग्जाम की तैयारी के लिए एक महीने का समय बचा है तो आप इस एनालिसिस में आधे से एक दिन का समय दे सकते है l अगर आपके पास एक दिन का समय है तो यह एनालिसिस आपको 10 से 15 मिनट में कर लेनी चाहिए


इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, सही ज़वाब देने पर 99% तक बढ़ जातें है जॉब मिलने के चांस

इन 7 तरीकों से आपके सीखने की क्षमता जबरदस्त तरीके से बढ़ जाएगी



2 # चैप्टर्स को तैयार करने के लिए एक प्राथमिकता और टाइम टेबल सेट करें:

Prepare Time Table


सिलेबस और पुराने पेपर्स की एनालिसिस के बाद चैप्टर्स को तैयार करने के लिए एक प्राथमिकता सेट करें और एक टाइम टेबल भी बनाए l हो सकता है कोई चैप्टर तैयार करते वक़्त 10 - 15 मिनट कम या ज्यादा समय लग सकता हैं, इसलिए टाइम टेबल बनाते वक़्त हर चैप्टर या टॉपिक के लिए कुछ समय का मार्जिन ले l


एक बार टाइम टेबल बनाने के बाद उसमें किसी भी तरह के बदलाव से बचे l अगर आप बार-बार टाइम टेबल बदलेंगे तो आप टाइम टेबल ही बदलते रह जाएंगे और आपकी तैयारी नहीं हो पाएगी या हो भी पाएगी तो बहुत कम l इसलिए जो भी टाइम टेबल बनाए एक बार में बनाए और उसका सख्ती से पालन करें l एक चैप्टर को तय समय के अंदर या उससे पहले तैयार करने की कोशिश करें l

3 # आसान चैप्टर्स को पहले तैयार करें

Mind map of a chapter


तैयारी करते समय आसान चैप्टर्स को सबसे पहले समय तैयार करें इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा l
कुछ लोग पहले कठिन चैप्टर्स को पहले पढ़ने लगते है उनका तर्क होता है कि आसान चैप्टर्स में ज़्यादा कुछ करना नहीं होगा और उनको बाद में आसानी पढ़ा जा सकता है l बहुत बार ऐसा होता है कि लोग कठिन चैप्टर्स में ही फंसे रह जाते हैं और उन चैप्टर्स में बहुत ज़्यादा समय ले लेते हैं l
इस चक्कर में आसान चैप्टर्स भी नहीं तैयार हो पाते इसलिए कठिन चैप्टर्स को बाद में पढ़ना चाहिए l
मान लीजिये की आपको तीन चैप्टर तैयार करने है और तीनों ही आपके लिए आसान हैं तो सबसे पहले वो चैप्टर तैयार करें जिससे एग्जाम में सबसे ज़्यादा नंबर के प्रश्न पूछे जाते हों l

अगर नहीं लग रहा है पढ़ाई में मन तो ज़रूर जानें पढ़ाई करने के ये पांच मॉडर्न तरीक़े

5 # पॉइंट्स बनाकर पढ़े

Pointwise study

जब भी आप पढ़ाई करें तो पॉइंट्स बनाकर पढ़े l पॉइंट्स बनाकर पढ़ाई करने से आपको रिवीज़न करने में बहुत आसानी रहती है खासकर उस समय जब एग्जाम शुरू होने से पहले कुछ घंटो का समय बचा हो l
सब्जेक्टिव प्रश्नो के उत्तर देते समय अगर आपको मत्वपूर्ण पॉइंट्स याद होंगे तो आप आसानी से बड़ा उत्तर दे सकते हैं l इसलिए प्रश्नो के उत्तरों को हमेशा पॉइंट्स बनाकर पढ़ना अथवा याद करना चाहिए l

इन पाँच तरीकों से बना सकते गणित को एक सरल और रोचक विषय, परीक्षा में आएंगे पूरे नंबर
1: Choose Best Time For Study
3.8K views05:56
ओपन / कमेंट
2021-08-03 08:16:51 रास्ता भी कोई और नहीं,
न पूंजी है, न व्यापार,
कलम ही तलवार है मेरी,
लड़ेंगे फूटी किस्मत से..
तकदीर लिखवा कर नहीं लायें तो क्या,
खुद से खुद की तकदीर लिखने का हुनर रखते हैं..!!

#पढ़ते_रहो_बढ़ते_रहो ।
3.5K views05:16
ओपन / कमेंट
2021-08-02 18:28:08
1.8K views15:28
ओपन / कमेंट
2021-08-02 08:02:18 सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थल

TRICK ⇒ हमको सच में बरका लोरी धुआ चाहिये।

ट्रिक का विशलेषण

ह ⇒ हङप्पा सभ्यता (पकिस्तान का मोंटगोमरी जिला)

म ⇒ मोहनजोदङो (पकिस्तान का सिंध प्रान्त का लरकाना जिला)

को ⇒ कोटदीजी (सिंध प्रान्त, पकिस्तान)

स ⇒ सुतकांगेडोर (बलुचिस्तान, पकिस्तान) दाश्क नदी

च ⇒ चन्हुदङो (सिंध प्रान्त, पकिस्तान)

में ⇒ Silent

ब ⇒ बनवाली (हरियाणा, भारत )

र ⇒ रंगपुर (गुजरात ,भारत)

का ⇒ कालिबंगा (राजस्थान भारत)

लो ⇒ लोथल (गुजरात ,भारत)

री ⇒ रोपड़ (पंजाब ,भारत)

धु ⇒ धौलाविरा (गुजरात ,भारत)

आ ⇒ आलमगिरपुर (उत्तर प्रदेश,भारत) हिंडन नदी

3.9K views05:02
ओपन / कमेंट
2021-08-02 06:45:31
3.8K views03:45
ओपन / कमेंट